राजनांदगांव

बाइक सवार तीन आरोपी ने युवती से लूटा मोबाइल
13-May-2024 3:21 PM
बाइक सवार तीन आरोपी ने युवती से लूटा मोबाइल

 एक गिरफ्तार, दो की तलाश जारी

राजनांदगांव, 13 मई। साइकिल सवार युवती को धक्का देकर गिराकर मोबाइल और आधार कार्ड लूटकर फरार होने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की, वहीं अन्य की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

पुलिस के अनुसार कुर्रूभाठ निवासी भूमिका जाम्बुलकर 10 मई को दोपहर करीब 12.30 बजे साइकिल से डोंगरगढ़ अपने घर जा रही थी। रास्ते में सामने की ओर से एक मोटर साइकिल में तीन बदमाश पास आकर लडक़ी को साइकिल सहित धक्का देकर गिरा दिए और उसके मोबाईल फोन, आधार कार्ड लूटकर फरार हो गए थे।  पीडि़ता की रिपोर्ट पर धारा 392, 34 भादवि का अपराध दर्ज किया गया।

पुलिस अफसरों के मार्गदर्शन पर अलग-अलग टीम बनाकर आरोपियों की पता तलाश की गई। जिसमें एक आरोपी दीपक बाघमारे रजानगर वार्ड डोंगरगढ़ को पकडक़र पूछताछ करने पर अपने दो अन्य साथी के साथ मिलकर लूट करना बताया व लूटे गए मोबाइल फोन को जब्त कराया। उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। प्रकरण के दो अन्य फरार आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।


अन्य पोस्ट