दलेश्वर से खफा नजर आए पूर्व सीएम, भोला को दी शाबासी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 जून। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजनंादगांव लोकसभा से करारी हार के बाद पहली बार कांग्रेस विधायकों से मुलाकात कर हार की वजह टटोली। उन्होंने कांग्रेस विधायकों से उनके विधानसभा क्षेत्र में हुई पराजय को लेकर सवाल पूछे।
राजनंादगांव संसदीय क्षेत्र के मोहला-मानपुर, पंडरिया और खुज्जी विधानसभा में कांग्रेस ने अच्छी बढ़त लेकर अपनी हार के अंतर को कम किया। जबकि डोंगरगांव, डोंगरगढ़, खैरागढ़ और कवर्धा में कांग्रेस भाजपा से पीछे रह गए। नतीजतन भूपेश बघेल को 44 हजार मतों से शिकस्त झेलनी पड़ी।
बताया जा रहा है कि अपेक्षित परिणाम पार्टी के पक्ष में नहीं आने के बाद भूपेश ने भिलाई स्थित अपने निवास में विधायक इंद्रशाह मंडावी, दलेश्वर साहू, हर्षिता बघेल, यशोदा वर्मा और भोलाराम साहू से भेंट की। भोलाराम को खुज्जी में अच्छी बढ़त के लिए बघेल ने शाबासी दी। वहीं इंद्रशाह मंडावी की राजनीतिक साख भूपेश के समक्ष मजबूत हुई।
बताया जा रहा है कि मुलाकात के लिए जिला कांग्रेस अध्यक्ष भागवत साहू, पूर्व विधायक भुनेश्वर बघेल व जिला पंचायत सदस्य महेन्द्र यादव समेत अन्य कांग्रेसी उपस्थित थे। दलेश्वर के क्षेत्र में मिली पराजय से बघेल बेचैन नजर आए। उन्होंने चर्चा के दौरान दलेश्वर को एक तरह से चुनाव में मेहनत नहीं करने पर तंज कसा।
उन्होंने सभी के सामने डोंगरगांव में 17 हजार से मिली हार को काफी नुकसानदायक बताया। इधर, खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा से भी बघेल ने हार की वजह जाना। जवाब में श्रीमती वर्मा ने पठारी इलाकों में अच्छी बढ़त होने की जानकारी दी। जबकि बघेल ने गंडई क्षेत्र में हार होने को लेकर जानकारी ली। इस तरह डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता बघेल से भी पूर्व सीएम ने पीछे होने की जानकारी ली।
बताया जा रहा है कि बघेल को राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र से जीत का भरोसा था। सर्वाधिक नुकसान राजनांदगांव विधानसभा से बघेल को हुआ। वह 57 हजार मतों से विधानसभा में पिछड़ गए। भाजपा के लिए यही लीड़ जीत की ओर ले गई।
आभार रैली पर निकलेंगे बघेल, कल मोहला-मानपुर और खुज्जी-डोंगरगांव क्षेत्र में दौरा
पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल लोकसभा चुनाव में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से पार्टी को सहयोग करने के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए कल से दौरे की शुरूआत करेंगे। पूर्व सीएम बघेल मोहला-मानपुर में कल 7 जून को कार्यकर्ताओं और मतदाताओं से भेंटकर सहयोग के लिए आभार व्यक्त करेंगे। इसके बाद वह दोपहर को खुज्जी विधानसभा के कुमर्दा और शाम को डोंगरगांव पहुंचेंगे। पूर्व सीएम 8 जून को राजनांदगांव विधानसभा के बाद खैरागढ़, डोंगरगढ़ क्षेत्र में आभार रैली करेंगे। 9 जून को पूर्व सीएम का कवर्धा और पंडरिया विधानसभा में आभार के लिए दौरा होगा।