कलेक्टर ने की परिणाम की अंतिम घोषणा, 15 प्रत्याशी थे मैदान में
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 जून। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 6-राजनांदगांव का निर्वाचन कार्यक्रम निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है। संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 6-राजनांदगांव से कुल 15 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे थे। कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर संजय अग्रवाल ने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 6-राजनांदगांव की चुनाव परिणाम की अंतिम घोषणा की और भाजपा के अभ्यर्थी संतोष पांडे को विजयी होने पर प्रमाण पत्र प्रदान किया।
जारी निर्वाचन परिणाम अनुसार विधिमान्य मतों की कुल संख्या 14 लाख 36 हजार 212 है। जिसमें विधानसभा क्षेत्र क्र. 71-पंडरिया से 2 लाख 28 हजार 26 मत, विस क्षेत्र क्र. 72-कवर्धा से 2 लाख 52 हजार 81 मत, विस क्षेत्र क्र. 73-खैरागढ़ से 1 लाख 72 हजार 45 मत, विस क्षेत्र क्र. 74-डोंगरगढ़ से 1 लाख 66 हजार 791 मत, विस क्षेत्र क्र. 75-राजनांदगांव से 1 लाख 63 हजार 455 मत, विस क्षेत्र क्र. 76-डोंगरगांव से 1 लाख 66 हजार 616 मत, विस क्षेत्र क्र. 77-खुज्जी से 1 लाख 56 हजार 245 मत, विस क्षेत्र क्र. 78-मोहला-मानपुर से 1 लाख 29 हजार 728 मत तथा 1 हजार 225 डाक मतपत्र शामिल हैं।
संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 6-राजनांदगांव अंतर्गत 14 लाख 45 हजार 780 मतदान हुआ। जिसमें विस क्षेत्र क्र. 71-पंडरिया से 2 लाख 29 हजार 397 मत, विस क्षेत्र क्र. 72-कवर्धा से 2 लाख 53 हजार 807 मत, विस क्षेत्र क्र. 73-खैरागढ़ से 1 लाख 72 हजार 943 मत, विस क्षेत्र क्र. 74-डोंगरगढ़ से 1 लाख 67 हजार 696 मत, विस क्षेत्र क्र. 75-राजनांदगांव से 1 लाख 64 हजार 482 मत, विस क्षेत्र क्र. 76-डोंगरगांव से 1 लाख 67 हजार 503 मत, विस क्षेत्र क्र. 77-खुज्जी से 1 लाख 57 हजार 33 मत, विस क्षेत्र क्र. 78-मोहला-मानपुर से 1 लाख 31 हजार 278 मत तथा 1 हजार 641 डाक मतपत्र शामिल है।
बहुजन समाज पार्टी के अभ्यर्थी देवलाल सिन्हा (सोनवंशी) को 9 हजार 668 मत मिले। जिसमें पंडरिया से 1584 मत, कवर्धा से 1580 मत, खैरागढ़ से 1220 मत, डोंगरगढ़ से 998 मत, राजनांदगांव से 987 मत, डोंगरगांव से 982 मत, खुज्जी से 748 मत, मोहला-मानपुर से 1560 मत तथा 9 डाक मतपत्र शामिल हंै।
इंडियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यर्थी भूपेश बघेल को 6 लाख 67 हजार 646 मत मिले। जिसमें पंडरिया से 110314 मत, कवर्धा से 115398 मत, खैरागढ़ से 79757 मत, डोंगरगढ़ से 75003 मत, राजनांदगांव से 50991 मत, डोंगरगांव से 72081 मत, खुज्जी से 82394 मत, मोहला-मानपुर से 81140 मत तथा 568 डाक मतपत्र शामिल हैं।
भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी संतोष पांडेय को 7 लाख 12 हजार 57 मत मिले। जिसमें पंडरिया से 106908 मत, कवर्धा से 125803 मत, खैरागढ़ से 85716 मत, डोंगरगढ़ से 85961 मत, राजनांदगांव से 108657 मत, डोंगरगांव से 89119 मत, खुज्जी से 67475 मत, मोहला-मानपुर से 41800 मत तथा 618 डाक मतपत्र शामिल है।
शक्ति सेना (भारत देश) के अभ्यर्थी नारद प्रसाद निषाद को 8 हजार 30 मत मिले। जिसमें पंडरिया से 1550 मत, कवर्धा से 1826 मत, खैरागढ़ से 978 मत, डोंगरगढ़ से 853 मत, राजनांदगांव से 499 मत, डोंगरगांव से 732 मत, खुज्जी से 822 मत, मोहला-मानपुर से 769 मत तथा 1 डाक मतपत्र शामिल है।
भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के अभ्यर्थी रमेश राजपूत को 1 हजार 737 मत मिले। जिसमें पंडरिया से 337 मत, कवर्धा से 321 मत, खैरागढ़ से 270 मत, डोंगरगढ़ से 173 मत, राजनांदगांव से 76 मत, डोंगरगांव से 176 मत, खुज्जी से 177 मत, मोहला-मानपुर से 205 मत तथा 2 डाक मतपत्र शामिल है।
न्याय धर्म सभा के अभ्यर्थी रामफल पाटिल को 1 हजार 537 मत मिले। जिसमें पंडरिया से 238 मत, कवर्धा से 285 मत, खैरागढ़ से 175 मत, डोंगरगढ़ से 192 मत, राजनांदगांव से 105 मत, डोंगरगांव से 152 मत, खुज्जी से 184 मत, मोहला-मानपुर से 204 मत तथा 2 डाक मतपत्र शामिल है।
हमर राज पार्टी के अभ्यर्थी ललिता कंवर को 2 हजार 149 मत मिले। जिसमें पंडरिया से 156 मत, कवर्धा से 155 मत, खैरागढ़ से 160 मत, डोंगरगढ़ से 218 मत, विस क्षेत्र क्र. 75-राजनांदगांव से 104 मत, डोंगरगांव से 427 मत, खुज्जी से 748 मत, मोहला-मानपुर से 171 मत तथा 10 डाक मतपत्र शामिल है।
राष्ट्रीय जनसभा पार्टी के अभ्यर्थी लाखन सिंह टंडन को 1 हजार 56 मत मिले। जिसमें पंडरिया से 230 मत, कवर्धा से 246 मत, खैरागढ़ से 96 मत, डोंगरगढ़ से 111 मत, राजनांदगांव से 53 मत, डोंगरगांव से 74 मत, खुज्जी से 102 मत, मोहला-मानपुर से 144 मत शामिल है।
निर्दलीय अभ्यर्थी अजय पाली को 1 हजार 114 मत मिले। जिसमें पंडरिया से 207 मत, कवर्धा से 298 मत, खैरागढ़ से 104 मत, डोंगरगढ़ से 129 मत, राजनांदगांव से 45 मत, डोंगरगांव से 70 मत, खुज्जी से 116 मत, मोहला-मानपुर से 145 मत शामिल है। निर्दलीय अभ्यर्थी त्रिवेणी पडोती को 1 हजार 613 मत मिले। जिसमें पंडरिया से 316 मत, कवर्धा से 300 मत, खैरागढ़ से 165 मत, डोंगरगढ़ से 169 मत, राजनांदगांव से 83 मत, डोंगरगांव से 116 मत, खुज्जी से 187 मत, मोहला-मानपुर से 271 मत तथा 6 डाक मतपत्र शामिल है। निर्दलीय अभ्यर्थी इंजी. बसंत कुमार मेश्राम को 1 हजार 820 मत मिले। जिसमें पंडरिया से 418 मत, कवर्धा से 345 मत, खैरागढ़ से 183 मत, डोंगरगढ़ से 193 मत, राजनांदगांव से 120 मत, डोंगरगांव से 138 मत, खुज्जी से 177 मत, मोहला-मानपुर से 244 मत तथा 2 डाक मतपत्र शामिल है। निर्दलीय अभ्यर्थी भुवन साहू को 4 हजार 174 मत मिले। जिसमें पंडरिया से 1042 मत, कवर्धा से 1009 मत, खैरागढ़ से 451 मत, डोंगरगढ़ से 402 मत, राजनांदगांव से 168 मत, डोंगरगांव से 302 मत, खुज्जी से 327 मत, मोहला-मानपुर से 470 मत तथा 3 डाक मतपत्र शामिल है। निर्दलीय अभ्यर्थी विशेष धमगाए को 4 हजार 873 मत मिले। जिसमें पंडरिया से 1158 मत, कवर्धा से 1120 मत, खैरागढ़ से 549 मत, डोंगरगढ़ से 459 मत, राजनांदगांव से 233 मत, डोंगरगांव से 310 मत, खुज्जी से 487 मत, मोहला-मानपुर से 556 मत तथा 1 डाक मतपत्र शामिल है। निर्दलीय अभ्यर्थी एएच सिद्दीकी को 10 हजार 737 मत मिले। जिसमें पंडरिया से 1978 मत, कवर्धा से 1958 मत, खैरागढ़ से 1304 मत, डोंगरगढ़ से 1139 मत, राजनांदगांव से 916 मत, डोंगरगांव से 1113 मत, खुज्जी से 1283 मत, मोहला-मानपुर से 1046 मत शामिल है। निर्दलीय अभ्यर्थी सुखदेव सिन्हा को 8 हजार 1 मत मिले। जिसमें पंडरिया से 1590 मत, कवर्धा से 1437 मत, खैरागढ़ से 917 मत, डोंगरगढ़ से 791 मत, राजनांदगांव से 418 मत, डोंगरगांव से 824 मत, खुज्जी से 1018 मत, मोहला-मानपुर से 1003 मत तथा 3 डाक मतपत्र शामिल है।
नोटा में 9 हजार 167 मत मिले। जिसमें पंडरिया से 1371 मत, कवर्धा से 1726 मत, खैरागढ़ से 898 मत, डोंगरगढ़ से 905 मत, राजनांदगांव से 1027 मत, डोंगरगांव से 887 मत, खुज्जी से 788 मत, मोहला-मानपुर से 1550 मत तथा 15 डाक मतपत्र शामिल हैं।