‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 दिसंबर। मोहला-मानपुर जिला सीमा से सटे गढ़चिरौली जिला माओवाद के प्रति अत्याधिक संवेदनशील, सुदूर एवं अति दुर्गम क्षेत्र है, जहां कई आदिवासी आज भी विकास से दूर है। उनके विकास को बढ़ावा देने एवं माओवादियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने गढ़चिरौली पुलिस बल की ओर से 11 दिसंबर को पेनगुंडा में उप प्रभाग भामरागढ़ में एक सहायता केंद्र स्थापित किया गया।
भामरागढ़ से 15 किमी, धोदराज से 10 किमी दूर और छत्तीसगढ़ सीमा से मात्र 3 किमी पुलिस सहायता केंद्र पेनगुंडा के नागरिकों की सुरक्षा और समग्र विकास में योगदान देकर सुदूर और अत्यधिक दुर्गम पेंगुंडा आसपास के गांवों के विकास में एक मील का पत्थर साबित होगा।
ग्रामीणों को सामान वितरित
गढ़चिरौली पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त पुलिस सहायता केंद्र स्थापित करने गढ़चिरौली पुलिस बल की एक बड़ी टुकड़ी तैनात की गई थी। कुल 1050 जनशक्ति, 10 जेसीबी, 10 ट्रेलर, 04 पोकलेन, 45 ट्रक आदि की सहायता से मात्र एक दिन में पुलिस राहत केंद्र स्थापित किया गया। उक्त पुलिस सहायता केंद्र में पुलिस की सुविधा के लिए वाई-फाई सुविधा, 20 पोर्टा केबिन, जेनरेटर रोड, पेयजल के लिए आरओ प्लांट, मोबाइल टावर, शौचालय की सुविधा, पोस्ट सुरक्षा के लिए मैक वॉल, बीपी मोर्चा, 08 सैंड मोचा आदि का निर्माण कराया जा रहा है। केंद्र की सुरक्षा के लिए गढ़चिरौली पुलिस बल के 4 अधिकारी और 45 प्रवर्तक, एसआरपीएफ समूह 14, छत्रपति संभाजी नगर के 02 प्लाटून और सीआरपीएफ 113 बटा. 01 असिस्टेंट कमांडेंट और सी कंपनी के 70 एनफोर्सर्स, स्पेशल मिशन स्क्वॉड के 06 स्क्वॉड (150 कमांडो) तैनात किए गए हैं।
साथ ही पोमके निर्माण कार्यक्रम के दौरान पुलिस सहायता केंद्र पेंगंदा क्षेत्र में उपस्थित नागरिकों के बीच महिलाओं के लिए नवारी साड़ी, खाना पकाने के बर्तन, पुरुषों के लिए घमेली, तिरपाल, स्प्रे पंप, युवाओं के लिए लोवर पैंट, टी-शर्ट, चप्पल, कंबल, साइकिल बालिकाओं के लिए नोटबुक, पेन, स्कूल बैग, फ्रॉक, चॉकलेट, बिस्कुट, क्रिकेट बैट, बॉल, वॉलीबॉल नेट, वॉलीबॉल आदि विभिन्न सामग्रियां वितरित की गईं। दूरस्थ क्षेत्र में नए पुलिस सहायता केन्द्र के निर्माण से नागरिकों ने संतोष व्यक्त किया तथा पुलिस प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर विशेष पुलिस महानिरीक्षक पश्चिमी क्षेत्र, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल टी. विक्रम, विशेष पुलिस महानिरीक्षक (नक्सल विरोधी अभियान) संदीप पाटिल, पुलिस उप महानिरीक्षक गढ़चिरौली परिक्षेत्र अंकित गोयल, पुलिस उप महानिरीक्षक केंद्रीय राखीव पुलिस बल गढ़चिरौली अजय कुमार शर्मा, गढ़चिरौली जिले के पुलिस अधीक्षक श्री नीलोत्पल, कमांडेंट 113 बटा. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल जसवीर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) यतीश देशमुख, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (प्रशासन) एम. रमेश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अहेरी श्रेणिक लोढ़ा, उपविभागीय पुलिस अधिकारी भामरागढ़ अमर मोहिते और पुलिस सहायता केंद्र पेंगुंडा सपोनी के नवनियुक्त प्रभारी अधिकारी गणेश फुलकवार सहित अन्य अधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।