राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 जून। मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर तुलिका प्रजापति ने शुक्रवार को धरती आबा ग्राम उत्कर्ष योजना अंतर्गत चलाए जा रहे शिविर का आकस्मिक निरीक्षण में ग्राम पंचायत खडग़ांव पहुंची। कलेक्टर ने यहां शिविर में पहुंचे जनजाति समुदाय के हितग्राहियों से भेंट कर उनकी समस्याओं को सहानुभूतिपूर्वक सुना। कलेक्टर ने यहां विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को लाभान्वित की। कलेक्टर ने यहां हितग्राहियों को राशन कार्ड वितरित किया। कलेक्टर ने कहा कि जनजाति समुदाय के कल्याण के लिए चलाए जा रहे हितग्राही मूलक योजनाओं से लाभान्वित करें।
कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खडग़ांव का आकस्मिक निरीक्षण की। अस्पताल निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने उपस्थित चिकित्सकों को मानसून सत्र को देखते जल जनित रोगों से संबंधित सभी आवश्यक दवाइयां की व्यवस्था सुनिश्चित करने और निर्धारित समय तक ओपीडी का संचालन करने निर्देशित किया। कलेक्टर ने कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीजों की समुचित उपचार करें। गंभीर मरीजों को अन्यत्र रिफर के लिए जरूरी मदद भी करें। कलेक्टर ने इस दौरान यहां अस्पताल परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन की दिशा में अपनी सहभागिता दी। कलेक्टर ने कहा कि सभी नागरिक एक पेड़ मां के नाम पर अवश्य लगाएं और पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन में अपनी सहभागिता दें।