राजनांदगांव

एमएमसी जिले में योग दिवस का आयोजन
23-Jun-2025 8:21 PM
एमएमसी जिले में योग दिवस का आयोजन

राजनांदगांव, 23 जून। मोहला-मानपुर-अं. चौकी जिले में आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन अमृत सरोवरों में किया गया। जिसमें ग्रामवासी, स्कूल के बच्चे, स्व-सहायता समूहों, सरपंचों और प्रकृति प्रेमियों ने भाग लिया। यह आयोजन प्रात: 6.30 से 7.45 बजे तक हुआ। जिसमें सभी ने सामूहिक रूप से योगाभ्यास किया। इस अवसर पर स्वस्थ जीवन को बढ़ावा देने के साथ-साथ पर्यावरण के प्रति जागरूकता और संरक्षण की दिशा में कई महत्वपूर्ण गतिविधियां आयोजित की गईं।


अन्य पोस्ट