राजनांदगांव
कोरोना से संक्रमित मरीज की पुष्टि होने पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
22-Jun-2025 4:20 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नागरिकों से संपर्क कर ली जा रही जानकारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 जून। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने राजनांदगांव शहर के लखोली वार्ड में कोरोना से संक्रमित मरीज की पुष्टि होने पर स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट करते आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने कोविड प्रोटोकाल का पालन करते कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लखोली वार्ड में डोर टू डोर नागरिकों से संपर्क कर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली जा रही है। साथ ही सर्दी, खांसी व बुखार से पीडि़त मरीजों का सेम्पल भी लिया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम में डॉ. बीएल तुलावी, डॉ. सतीश मेश्राम, अखिलेश नारायण, कौशल शर्मा, रेणुका बत्रा, चन्द्रमणि चंदेल शामिल थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


