राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 जून। धान खरीदी केंद्रों को हराभरा बनाने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष सचिन बघेल द्वारा वृक्षारोपण महाभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान अंतर्गत जिले के सभी धान खरीदी केंद्रों में जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष सचिन बघेल द्वारा वृक्षारोपण की अपील की है। इस अभियान के अंतर्गत रविवार को ढाबा सोसायटी के मोहारा स्थित धान खरीदी केंद्र में वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न किया गया है।
जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष सचिन बघेल के आतिथ्य एवं ढाबा सोसायटी अध्यक्ष कृष्णादेवी श्रोती की उपस्थिति में समिति अंतर्गत कृषक सदस्यों द्वारा 25 वृक्षों का रोपण किया गया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष सचिन बघेल, ढाबा सोसायटी अध्यक्ष कृष्णादेवी श्रोती, वार्ड पार्षद आलोक श्रोती, किसान नेता अलख चंद्राकर, भाजपा नेता रोहित चंद्राकर, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मनोज साहू, रामकुमार देवांगन, परशु प्रजापति, मोहन तिवारी, लक्ष्मण प्रजापति, सोहन प्रजापति, लक्की देवांगन, रूपेंद्र शर्मा, लेखु सिंहा, खेलन सोनकर, राजेंद्र सिन्हा, भागबली सिन्हा, समिति प्रबंधक हुपेंद्र देशमुख सहित समिति के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


