राजनांदगांव

राजनांदगांव में कोरोना से 2 मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
23-Jun-2025 3:42 PM
राजनांदगांव में कोरोना से 2 मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

कलेक्टर ने संक्रमित इलाकों को सेनेटाईज करने दिए निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 23 जून। जिले में कोविड-19 से संक्रमित 2 लोगों के मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने संक्रमित मरीजों के मिलने पर स्वास्थ्य विभाग को एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं। वहीं कोरोनाग्रस्त मरीजों की देखभाल के साथ-साथ उनके रहवास वाले इलाके को सेनेटाईज करने का भी निर्देश दिया है।

कलेक्टर भुरे ने जिले में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के मिलने पर स्वास्थ्य विभाग को हाईअलर्ट पर रहने के निर्देश दिए है। उन्होंने अस्पतालों में कोविड प्रबंधन एवं मरीजों के उपचार के लिए आवश्यक संसाधन की व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा है। कोविड-19 की संभावित संक्रमण को दृष्टिगत रखते बचाव एवं रोकथाम के लिए जिले के सभी शासकीय अस्पतालों एवं निजी चिकित्सालयों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

जिले में अब तक कोविड-19 से संक्रमित 2 मरीजों की मृत्यु हो गई है, जिसे ध्यान में रखते कलेक्टर भुरे ने सर्दी, खांसी, बुखार से ग्रसित मरीजों को नजदीकी चिकित्सालय में जाकर उपचार कराने की अपील की है। उन्होंने नागरिकों से संभावित कोविड-19 संक्रमण की जांच के लिए शासकीय मेडिकल कॉलेज पेंड्री राजनांदगांव एवं शासकीय चिकित्सालयों से संपर्क करने कहा है।

उन्होंने बताया कि जिले में कोविड-19 की जांच एवं प्रबंधन के सभी आवश्यक व्यवस्था उपलब्ध है। कलेक्टर ने जिले के नागरिकों से कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करने की अपील की है।

4 मरीज होम आईसोलेश में

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरत्न ने बताया कि जिले में अब तक कोविड-19 से संक्रमित 27 संभावित मरीजों की जांच की गई है। जिसमें 6 मरीज कोविड-19 से संक्रमित पाए गए है। इनमें से 2 मरीजों की मृत्यु हो गई है। यह मरीज पूर्व में विभिन्न प्रकार की बीमारी से ग्रसित थे तथा अन्य 4 मरीज होम आईसोलेशन में है। कोविड-19 से संक्रमित मरीज राजनांदगांव शहर के लखोली निवासी का शासकीय मेडिकल कालेज पेंड्री में उपचार चल रहा था। जिसका रविवार को कोविड प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया गया है। उल्लेखनीय है कि  राज्य शासन द्वारा वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जिले को कोविड-19 प्रबंधन अंतर्गत आईसीयू ऑक्सीजन बिस्तर, वेटिंलेटर की व्यवस्था एवं आईएचआईपी पोर्टल पर नियमित रिपोर्टिंग करने के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ता को आवश्यक निर्देश दिए गये हैं।

 

कोविड-19 से सुरक्षा के लिए प्रोटोकाल

सर्दी, खांसी, बुखार से ग्रसित मरीज एवं अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित कोमार्बिड व्यक्ति मास्क उपयोग करें एवं अनावश्यक भीड़भाड़ की जगह पर जाने से बचे तथा उपचार हेतु स्वास्थ्य केन्द्र में जाए, जिन घरों में सर्दी, खांसी, बुखार के लक्षण वाले व्यक्ति पाए जाते है, उन घरों को हवादार रखें। संक्रमण से बचाव हेतु दूरी बनाकर रखें। हैंडवाश तथा पूर्व में प्रचलित प्रोटोकॉल का पालन करें। संक्रमित होने पर घबराये नहींं, उपचार कराएं तथा स्वस्थ व्यक्तियों से आवश्यक दूरी, मास्क, हैंड सेनिटाईजर का उपयोग करें। 


अन्य पोस्ट