राजनांदगांव

बसंतपुर स्कूल में मनाया प्रवेशोत्सव
22-Jun-2025 4:33 PM
बसंतपुर स्कूल में मनाया प्रवेशोत्सव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 जून।
शासकीय प्राथमिक शाला बसंतपुर में बीते दिनों शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। मुख्य अतिथि पार्षद हेमंत शेखर यादव एवं पार्षद प्रतिनिधि  राजेश यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि शाला विकास समिति सदस्य माहेश्वरी सिन्हा,  शेख नजमा, पूनम ठाकुर, श्रीमंत त्रिवेणी श्रीवास,  राखी यादव व पालकगण एवं शिक्षक स्टाफ  उपस्थित थे। अतिथियों ने मां सरस्वती व भारत माता की पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।  तत्पश्चात बच्चों का आरती उतार एवं टीका लगाकर स्वागत किया गया। अतिथियों द्वारा गणवेश एवं पुस्तक का वितरण किया गया। प्रधान पाठक द्वारा सभी बच्चों का मुंह मीठा किया गया। तत्पश्चात मध्यान्ह भोजन समूह द्वारा खीर-पुरी, सब्जी एवं चावल-दाल का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन  प्रधान पाठक तिलक सिन्हा एवं आभार प्रदर्शन शिक्षक द्रोण साहू द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में लता नाग, रामेश्वरी साहू एवं जीवनलाल तारम का विशेष योगदान रहा।


अन्य पोस्ट