बलौदा बाजार

यज्ञ स्थल बलौदाबाजार में श्रीलंका से आए बाल कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुति
23-Jan-2026 4:30 PM
यज्ञ स्थल बलौदाबाजार में श्रीलंका से आए बाल कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार,  23 जनवरी।। जिला मुख्यालय में आयोजित ग्यारह दिवसीय श्री हनुमत महायज्ञ के अंतर्गत संध्याकाल में प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में कार्यक्रम के तृतीय दिवस श्रीलंका से आए बाल कलाकारों द्वारा राम-सीता विवाह, सीताहरण तथा रावण रचित शिव तांडव स्तोत्र पर आधारित प्रस्तुति दी गई।

महायज्ञ के दौरान प्रतिदिन भजन, सुंदरकांड पाठ एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। आयोजक मंडल के अनुसार इन कार्यक्रमों का उद्देश्य धार्मिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से सहभागिता बढ़ाना है। आयोजकों ने धर्मप्रेमी जनता से अधिक संख्या में उपस्थित होकर महायज्ञ एवं कार्यक्रमों में सहभागिता करने की अपील की है।

आयोजक मंडल ने बताया कि आगामी दिनों में डॉ. ललित ठाकुर द्वारा वनवासी राम पर आधारित मंचीय कार्यक्रम, भजन गायक दीपक केशरी की प्रस्तुति, छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘धरोहर’ (राजनांदगांव), सरगम म्यूजिकल्स रायपुर, पंचमुखी हनुमान सुंदरकांड पाठ समिति तथा पं. प्रमोद शास्त्री ‘मानस केशरी’ द्वारा दो दिवसीय प्रवचन आयोजित किए जाएंगे।


अन्य पोस्ट