बलौदा बाजार
प्रशासन-पुलिस मौके पर, हादसे के कारणों की जांच
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार-भाटापारा, 22 जनवरी। बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बकुलाही स्थित रियल इस्पात स्टील प्लांट में गुरुवार सुबह एक औद्योगिक हादसा हुआ। संयंत्र के डीएससी कोयला भ_े/फर्नेस क्षेत्र में हुए विस्फोट में छह मजदूरों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता, भाटापारा ग्रामीण थाना पुलिस और अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा। प्रशासन और पुलिस द्वारा राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया।
प्रशासन के अनुसार, घायलों को पहले भाटापारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बिलासपुर रेफर किया गया है।
प्रशासन ने की मौतों की पुष्टि
कलेक्टर दीपक सोनी और एसपी भावना गुप्ता ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे में छह लोगों की मृत्यु हुई है और पांच मजदूर घायल हैं। अधिकारियों के अनुसार, विस्फोट के कारणों की जांच की जा रही है और संयंत्र प्रबंधन से भी पूछताछ की जा रही है।
जांच के निर्देश
घटना को लेकर मंत्री वर्मा ने कहा कि इस मामले की जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मजदूरों की मौत किन परिस्थितियों में हुई, सुरक्षा उपकरण मौजूद थे या नहीं, तथा संयंत्र में सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा था या नहीं—इन सभी बिंदुओं की जांच आवश्यक है।
घायल मजदूरों के नाम
प्रशासन द्वारा जारी जानकारी के अनुसार हादसे में घायल मजदूरों में— मोटाज अंसारी (26 वर्ष), सराफत अंसारी (32 वर्ष), साबिर अंसारी (37 वर्ष), कल्पू भुइया (51 वर्ष), रामू भुइया (34 वर्ष) शामिल हैं। सभी का इलाज जारी है।
संयंत्र में स्थिति
घटना के बाद संयंत्र परिसर में कामकाज प्रभावित हुआ। पुलिस के अनुसार, विस्फोट के समय मजदूर भ_े के आसपास कार्यरत थे और गर्म कोयले की चपेट में आने से उन्हें गंभीर चोटें आईं। हादसे के कारणों, सुरक्षा व्यवस्था और कार्य प्रक्रिया को लेकर जांच जारी है।
प्रशासन ने कहा है कि जांच पूरी होने के बाद ही हादसे की वास्तविक वजह और जिम्मेदारी तय की जा सकेगी। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और प्रशासन लगातार निगरानी बनाए हुए है।
साय ने जताया गहरा शोक
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अत्यंत दुखद एवं हृदयविदारक बताया है। मुख्यमंत्री श्री साय ने इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले श्रमिकों के परिजनों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार इस कठिन समय में पीडि़त परिवारों के साथ पूरी संवेदनशीलता और मजबूती से खड़ी है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि शोकाकुल परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री श्री साय ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि घायलों के उपचार में किसी भी प्रकार की कमी न हो तथा उन्हें सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
स्वास्थ्य मंत्री ने घायलों के इलाज के दिए निर्देश
बलौदाबाजार जिले के भाटापारा ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बकुलाही स्थित इस्पात संयंत्र में हुए दर्दनाक हादसे पर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने गहरा शोक व्यक्त किया है। क्लिनिकल फर्नेस के दौरान हुए विस्फोट में श्रमिकों के असामयिक निधन को अत्यंत दु:खद बताते हुए उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति तथा शोकाकुल परिवारजनों को इस अपार दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हादसे में गंभीर रूप से घायल श्रमिकों को बेहतर उपचार हेतु सिम्स, बिलासपुर में भर्ती कराया जा रहा है। उन्होंने प्रशासन को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि घायलों को हर संभव उत्तम एवं त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए, ताकि उनके उपचार में किसी प्रकार की कमी न रहे।
श्री जायसवाल ने बताया कि इस संबंध में बलौदाबाजार कलेक्टर से चर्चा की गई है। पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर दोषियों के विरुद्ध शीघ्र एवं कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में राज्य सरकार पीडि़त परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है और हर आवश्यक सहयोग प्रदान किया जाएगा।


