बलौदा बाजार

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत स्कूली शिक्षा में बदलाव की तैयारी
23-Jan-2026 4:11 PM
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत स्कूली शिक्षा में बदलाव की तैयारी

सत्र 2026-27 से कक्षा 9वीं से 12वीं तक व्यावसायिक पाठ्यक्रम अनिवार्य करने का प्रस्ताव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 23 जनवरी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत स्कूली शिक्षा में परिवर्तन की तैयारी की जा रही है। प्रस्ताव के अनुसार सत्र 2026-27 से कक्षा 9वीं से 12वीं तक अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों के लिए व्यावसायिक पाठ्यक्रम अनिवार्य किया जाएगा। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है, जिसे जिला स्तर पर अनुमोदन के बाद राज्य में लागू किया जाएगा। प्रस्तावित व्यवस्था के तहत व्यावसायिक विषय की नियमित कक्षाएं होंगी, परीक्षा आयोजित की जाएगी तथा लगभग तीन से चार सप्ताह की इंटर्नशिप भी कराई जाएगी। इंटर्नशिप के दौरान विद्यार्थियों की उपस्थिति दर्ज की जाएगी और प्रशिक्षण पूर्ण होने पर प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा, जिसे विद्यालय के माध्यम से बोर्ड में जमा करना होगा। इसका उल्लेख विद्यार्थी की शैक्षणिक अभिलेख में किया जाएगा।

परीक्षा परिणाम से जुड़ा प्रावधान

प्रस्ताव में यह भी उल्लेख है कि यदि कोई विद्यार्थी मुख्य परीक्षा में किसी एक विषय में अनुत्तीर्ण हो जाता है, लेकिन व्यावसायिक पाठ्यक्रम में उत्तीर्ण होता है, तो उसे पास घोषित किया जा सकता है। इस प्रावधान का उद्देश्य परीक्षा से जुड़े दबाव को कम करना और विद्यार्थियों को वैकल्पिक शैक्षणिक मार्ग उपलब्ध कराना बताया गया है।

 प्रशिक्षण की व्यवस्था

प्रस्ताव के अनुसार व्यावसायिक पाठ्यक्रम की कक्षाएं सप्ताहांत (शनिवार एवं रविवार) को आयोजित की जाएंगी। विद्यार्थियों को प्रशिक्षण के लिए स्कूल के निकट स्थित मान्यता प्राप्त संस्थानों में भेजा जाएगा, जहां उन्हें सैद्धांतिक और व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण देने वाले विशेषज्ञों/प्रशिक्षकों को विद्यालय के माध्यम से मानदेय दिए जाने का प्रावधान रखा गया है। सेवानिवृत्त प्रोफेसर एन.एस. पाध्ये के अनुसार, हाईस्कूल स्तर पर इंटर्नशिप अनिवार्य होने से विद्यार्थियों को तकनीकी, कृषि, स्वास्थ्य और अन्य क्षेत्रों की प्रारंभिक जानकारी मिलेगी। उनका कहना है कि इससे विद्यार्थियों को विभिन्न कौशल सीखने का अवसर मिलेगा, जो आगे रोजगार या स्वरोजगार में सहायक हो सकता है।

 

सीबीएसई द्वारा स्वीकृत पाठ्यक्रम

सीबीएसई ने इस योजना के अंतर्गत 22 व्यावसायिक पाठ्यक्रमों को मंजूरी दी है। इनमें रिटेल, सूचना प्रौद्योगिकी, सुरक्षा सेवाएं, ऑटोमोटिव, वित्तीय बाजार, पर्यटन, ब्यूटी एवं वेलनेस, कृषि, खाद्य उत्पादन, बैंकिंग एवं बीमा, मार्केटिंग एवं सेल्स, हेल्थ केयर, मल्टीमीडिया, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं हार्डवेयर, डिजाइन थिंकिंग एवं इनोवेशन जैसे विषय शामिल हैं।

 प्रशासनिक पक्ष जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुहे ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत व्यावसायिक पाठ्यक्रम लागू करने को लेकर प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।

शासन से आदेश जारी होने के बाद जिले के विद्यालयों में इसे चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा।


अन्य पोस्ट