बलौदा बाजार

रियल इस्पात हादसा: मृतकों को कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि
23-Jan-2026 5:51 PM
रियल इस्पात हादसा: मृतकों को कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 23 जनवरी। स्थानीय कांग्रेस भवन में गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिवाकर मिश्रा ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि कांग्रेस भवन में ध्वजारोहण पूर्व विधायक चैतराम साहू द्वारा किया जाएगा।

बैठक के दौरान विधायक इंद्र साव एवं पार्षद नरेंद्र यदु, चंद्रशेखर चक्रधारी और अजय ठाकुर द्वारा शहर के नव नियुक्त मंडल अध्यक्ष अय्यूब बांठिया, पुनीत मानिकपुरी और ओमप्रकाश यदु का स्वागत किया गया। उपस्थित कांग्रेसजनों ने नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों को बधाई दी और उन्हें नई जिम्मेदारी के निर्वहन के लिए शुभकामनाएं दीं।

विधायक इंद्र साव ने पूर्व विधायक चैतराम साहू द्वारा झंडोत्तोलन किए जाने के प्रस्ताव का समर्थन किया और नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों को संगठनात्मक जिम्मेदारी निभाने की बात कही। उन्होंने बकुलाही स्थित रियल इस्पात संयंत्र में हुए हादसे की निष्पक्ष जांच की मांग की। साथ ही क्षेत्र में स्थापित औद्योगिक इकाइयों में सुरक्षा नियमों के पालन पर ध्यान देने और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई किए जाने की आवश्यकता बताई। उन्होंने गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी कांग्रेसजनों से झंडोत्तोलन कार्यक्रम में उपस्थित रहने की अपील की।

बैठक के दौरान कांग्रेसजनों ने भाटापारा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बकुलाही स्थित रियल इस्पात संयंत्र में हुए हादसे में मृत श्रमिकों और कर्मचारियों को मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। बैठक को आलोक मिश्रा और नरेश चौबे ने भी संबोधित किया।

 बैठक में रोशन हबलानी, गौरी भृगु, त्रिलोक सलूजा, राजेश गुप्ता, नानू सोनी, देवनारायण बांधे, सत्यनारायण जोशी, वैभव केशरवानी, प्रमेंद्र तिवारी, राजेंद्र वर्मा, विक्की ठाकुर, संतोष सोनी, राजदीपक पांडे, मुकेश साहू, मनमोहन कुर्रे, मोहन निषाद, दिनेश यदु, जहीर बांठिया, विमल शर्मा, कीरत वर्मा, हंसराज बंसल, कृष्णा टंडन, दानी भाट, पूर्णिमा श्रीवास, विमलेश्वरी ध्रुव, सीता साहू, सकीना देवदास, गिरिराज चावड़ा सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट