बलौदा बाजार

ठेलों में लगी आग, काबू
24-Jan-2026 7:13 PM
ठेलों में लगी आग, काबू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 24 जनवरी। सब्जी मंडी में कल दोपहर 12 बजे अचानक दो ठेला नुमा दुकान में आग लगने से अफऱा तफरी मच गई। आग लगने पर बोर पंप के सहारे तत्काल आगजनी की घटना पर काबू पाया गया वहीं नगर पालिका द्वारा पानी टैंकर की भी व्यवस्था की गई।

आगजनी  की खबर लगते ही नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन ने तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर अवलोकन किया व तहसीलदार को घटनास्थल पर हुई आगजनी की घटना से प्रभावित दुकानदारों को उचित मुआवजा देने प्रकरण तैयार करने के संबंध में चर्चा की गई।आगजनी की घटना पर समय रहते काबू पाया गया अन्यथा अन्य दुकान भी इसकी चपेट में आ सकते थे। आगजनी का कारण ज्ञात नही हो सका है।


अन्य पोस्ट