बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 25 दिसंबर। प्रदेश सरकार सुशासन सप्ताह, प्रशासन गांव की ओर अभियान चलाकर अपनी ही किरकिरी कर रही है, आज गांव के किसान अपनी फसल के लिए टोकन के लिए भटक रहे हंै, तो फिर ये कैसा सुशासन है। उक्त बातें क्षेत्र के विधायक इंद्र साव ने ग्राम निपनिया में आयोजित शिविर में कही।
विधायक इंद्र साव ने प्रदेश सरकार के द्वारा चलाए जा रहे सुशासन सप्ताह पर तंज कसते हुए कहा कि अगर सरकार और उसके नुमाइंदे सही में ग्रामीणों, किसानों, छात्रों का हित चाहते हुए कार्य करती तो इस प्रकार के आयोजन की जरूरत ही नहीं पड़ती। सरकार के 2 साल के कार्यकाल में ऐसे कोई उपलब्धि नहीं हुई कि आम लोगों को बता सके, गिनवा सके। आज प्रदेश के किसान अपनी फसल की बेचने टोकन का इंतजार कर रहे हंै। टोकन के चक्कर में किसानों को इतना भटकना पड़ रहा है कि जिसकी वे कल्पना भी नहीं किए थे।
श्री साव ने कहा कि प्रदेश में पूर्ववर्ती भूपेश सरकार की योजना और स्वीकृत कार्य ही वर्तमान में दिखाई दे रहे हैं, चाहे हो रोड निर्माण हो, भवन निर्माण हो, नल जल योजना हो, सब भूपेश सरकार के द्वारा स्वीकृत कार्य चल रहे हंै।
विधायक श्री साव ने कहा कि गांव गांव में बिछाई जा रही पाइप लाइन का ठेकेदार काम छोडक़र भाग गया, उस पर कोई कार्रवाई ही नहीं कर रही है। गांव के विकास के लिए आने 15वें वित्त आयोग की राशि पंचायतों को जारी ही नहीं की गई है, और ये सुशासन की बात किसानों, ग्रामीणों के साथ सीधा धोखा है।
इस अवसर पर निपनिया सरपंच नरेश नेताम, विधायक प्रतिनिधि जीतू ठाकुर, दिनेश तिवारी सहित कांग्रेस कार्यकर्ता ग्रामीण जन उपस्थित थे।


