बलौदा बाजार

भाटापारा में मेडिकल कॉलेज की मांग
26-Dec-2025 3:12 PM
भाटापारा में मेडिकल कॉलेज की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 26 दिसंबर। सरयू साहित्य परिषद द्वारा मेडिकल कॉलेज की मांग को लेकर मंगल बाजार में आह्वान सभा आयोजित की गई।

संयुक्त जिला का प्रमुख अंग भाटापारा की पृष्ठभूमि पर नजर दौड़ाई जाए तो यह अत्यंत समृद्ध नजर आती है विविध धार्मिक आयामों के परिक्षेत्र इस शहर  मे जहां उन्नत व्यापारिक परिवेश है बड़ी कृषि उपज मंडी है वहीं मुंबई हावड़ा मुख्य रेलमार्ग पर बसाहट है,लिहाजा व्यापक जन सरोकार का परिदृश्य स्पष्ट रुप से नजर आता है,लेकिन सुविधाओं के मामले मे देखा जाए तो शिक्षा एवं स्वास्थ्य जैसी महत्वपूर्ण सुविधाओं सहित विभिन्न सुविधाओं के मामले मे क्षेत्र अत्यंत पिछड़ा हुआ नजर आता है,जिसकी पीड़ा समय समय पर उभरती हुई प्रतीत भी होती है,चूंकि एक जानकारी उभरकर सामने आ रही है कि जिले मे मेडिकल कॉलेज प्रारंभ होने की संभावना है लिहाजा असुविधाओं से घिरे शहर मे स्वास्थ्य के बिंदु को लेकर एक आस की किरण जग रही है और वह आस है भाटापारा में मेडिकल कॉलेज की स्थापना हो जाए और यह आस अब मांग के रुप मे परिवर्तित होती हुई नजर आ रही है।

 

जनमानस की भावना और आकांक्षा जिसमें समाहित है मेडिकल कॉलेज के माध्यम से क्षेत्र के शिक्षा एवं स्वास्थ्य के उन्नयन की संभावना उपरोक्त भाव को अंगीकार करते हुए नगर की रचनात्मक संस्था सरयू साहित्य परिषद द्वारा वृहद हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत नगर के समाज संगठन प्रमुखों प्रबुद्धजनों विशिष्टजनों एवं समस्त जनों से हस्ताक्षर स्वरुप मे मेडिकल कॉलेज की मांग के प्रति सहमति एवं अभिव्यक्ति प्राप्त की जा रही है,परिषद के अध्यक्ष गौरीशंकर शर्मा द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री के नाम तैयार ज्ञापन को क्षेत्र के प्रमुख जनप्रतिनिधिगणों को सौंपा जाएगा एवं प्रदेश के मुखिया के समक्ष जनभावना को रखने का आग्रह किया जाएगा।

हस्ताक्षर अभियान की कड़ी निरंतर जारी है तथा जनमानस इसमें उत्साहपूर्ण भागीदारी निभाते हुए नजर आ रहें है,अभियान की अगली कड़ी के रुप मे परिषद द्वारा मंगल बाजार मे आव्हान सभा रखी गयी जिसमें बड़ी संख्या मे नागरिकगणों के बीच प्रबुद्धजनों एवं समाज प्रमुखों द्वारा अपने विचार रखे गये तथा क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज की आवश्यकता एवं महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए सभी वक्ताओं द्वारा एक स्वर मे भाटापारा मे मेडिकल कॉलेज के स्थापना की मांग की गयीष आह्वान सभा में परिषद के अध्यक्ष गौरीशंकर शर्मा,मुकेश शर्मा,हरिहर शर्मा,  अजय साहू अमृतांशु,सुनील दुबे मनीष शुक्ला, डॉ साहू जी घनश्याम पुरोहित, गिरधर गोपाल शर्मा जितेन्द्र गौरहा,रामजी शर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट