बलौदा बाजार

मुख्य मार्ग और बायपास पर भारी वाहनों की पार्किंग और तेज रफ्तार, हादसों का खतरा
26-Dec-2025 3:05 PM
मुख्य मार्ग और बायपास पर भारी वाहनों की पार्किंग और तेज रफ्तार, हादसों का खतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 26 दिसंबर। बलौदाबाजार नगर के मुख्य मार्ग, रायपुर रोड, सिमगा रोड, लवन रोड और बायपास सडक़ पर भारी वाहनों की सडक़ किनारे पार्किंग और तेज रफ्तार को लेकर स्थानीय नागरिकों द्वारा चिंता जताई जा रही है। नागरिकों का कहना है कि इन मार्गों पर वाहनों के खड़े होने से आवागमन प्रभावित होता है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, मुख्य मार्ग और बायपास पर भारी वाहनों के खड़े रहने के कारण विशेष रूप से शाम के समय यातायात में कठिनाई होती है। उनका कहना है कि इन मार्गों से छोटे वाहन, स्कूली बच्चे और अन्य नागरिक भी गुजरते हैं, जिससे सावधानी की आवश्यकता बनी रहती है। कुछ नागरिकों ने यह भी कहा कि यातायात पुलिस द्वारा नगर के चौक-चौराहों पर तो कार्रवाई की जाती है, लेकिन मुख्य सडक़ और बायपास पर खड़े भारी वाहनों पर अपेक्षित निगरानी नहीं हो पा रही है। नागरिकों के अनुसार, इन मार्गों पर भारी वाहनों की गति अधिक रहती है, जिससे छोटे वाहन चालकों को सावधानीपूर्वक वाहन चलाना पड़ता है। रायपुर रोड और बायपास को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां बसों और भारी वाहनों की आवाजाही अधिक रहती है। उनका कहना है कि इन मार्गों पर दुर्घटनाओं की घटनाएं सामने आई हैं, जिससे लोगों में चिंता है। बलौदाबाजार-सिमगा रोड और बायपास पर ट्रैफिक सिग्नल और नियमित निगरानी की व्यवस्था को लेकर भी नागरिकों ने सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि इन व्यवस्थाओं के अभाव में यातायात संचालन में कठिनाई होती है।

 

इस संबंध में यातायात पुलिस प्रभारी प्रियेश जॉन ने कहा कि उन्हें इस समस्या की जानकारी है। उनके अनुसार, वाहन चालकों को सडक़ किनारे वाहन खड़ा नहीं करने के लिए लगातार समझाइश दी जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि इसके बावजूद नियमों का पालन नहीं किया गया, तो आने वाले दिनों में कार्रवाई की जाएगी।

स्थानीय नागरिकों ने यह भी बताया कि बलौदाबाजार-सिमगा रोड पर स्थित सीमेंट संयंत्रों से जुड़े ट्रक सडक़ किनारे खड़े रहते हैं। नागरिकों के अनुसार, इन वाहनों को निर्धारित ट्रक यार्ड में खड़ा किया जाना चाहिए, ताकि मुख्य मार्ग पर यातायात बाधित न हो।

लवन रोड और अन्य मार्गों पर भी भारी वाहनों की पार्किंग को लेकर लोगों ने चिंता जताई है। उनका कहना है कि सडक़ की स्थिति और बारिश के दौरान जलभराव के कारण आवागमन में और अधिक कठिनाई होती है।

नागरिकों ने प्रशासन और यातायात विभाग से इन मार्गों पर पार्किंग व्यवस्था और यातायात नियंत्रण को लेकर उचित कदम उठाने की मांग की है।


अन्य पोस्ट