बलौदा बाजार

बलौदाबाजार में स्थापित मूर्तियों को लेकर फॉरेंसिक जांच निर्माण गुणवत्ता से जुड़ी जानकारी सामने आई
30-Dec-2025 3:58 PM
बलौदाबाजार में स्थापित मूर्तियों को लेकर फॉरेंसिक जांच निर्माण गुणवत्ता से जुड़ी जानकारी सामने आई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 30 दिसंबर। जिला मुख्यालय बलौदाबाजार नगर में स्थापित विभिन्न मूर्तियों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना पर जिला बलौदाबाजार पुलिस द्वारा फॉरेंसिक टीम से जांच कराई गई।

नगर पालिका अध्यक्ष बलौदाबाजार द्वारा सिटी कोतवाली थाना में मूर्तियों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना दर्ज कराई गई थी।

सूचना के बाद थाना सिटी कोतवाली का पुलिस बल एवं फॉरेंसिक अधिकारी राजीव पंकज द्वारा मौके पर पहुंचकर मूर्तियों की जांच की गई।

पुलिस एवं फॉरेंसिक जांच में प्रथम दृष्टया यह जानकारी सामने आई है कि मूर्तियों का निर्माण निम्न गुणवत्ता सामग्री से किया गया था तथा उनमें पहले से दरारें मौजूद थीं।

जांच रिपोर्ट के अनुसार मूर्तियों का टूटकर गिरना निर्माण गुणवत्ता और पूर्व में मौजूद दरारों से संबंधित हो सकता है।

पुलिस द्वारा इस संबंध में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) को स्थापित मूर्तियों की विस्तृत जांच कराने हेतु पत्राचार किया गया है। लोक निर्माण विभाग से प्राप्त जांच रिपोर्ट के आधार पर मूर्तियों के निर्माण कार्य से जुड़ी एजेंसी के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

 

इसके अतिरिक्त, जिला मुख्यालय बलौदाबाजार में स्थापित प्रतिमाओं एवं मूर्तियों की सुरक्षा और निगरानी के उद्देश्य से संबंधित स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने को लेकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका परिषद बलौदाबाजार को पत्राचार किया गया है। 

प्रस्तावित व्यवस्था के तहत कैमरों का फीड कंट्रोल रूम बलौदाबाजार में उपलब्ध कराने की बात कही गई है।

मामले में आगे की कार्रवाई संबंधित विभागों की जांच रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी।


अन्य पोस्ट