बलौदा बाजार

चेंबर ऑफ कॉमर्स ने मंत्री टंकराम को बताईं समस्याएं
25-Dec-2025 6:27 PM
चेंबर ऑफ कॉमर्स ने मंत्री टंकराम को बताईं समस्याएं

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 25 दिसंबर। बलौदाबाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा मंगलवार को जिला ऑडिटोरियम में जन संवाद एवं सुरुचि भोज कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा रहे।

कार्यक्रम के दौरान चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों और व्यापारियों ने शहर से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को मंत्री के समक्ष रखा। व्यापारियों ने पार्किंग, यातायात व्यवस्था, नो-एंट्री, पुलिस चेकिंग और बाजार सुरक्षा से जुड़े विषयों पर अपनी बात रखी। व्यापारियों ने कहा कि यदि पार्किंग, पुलिसिंग और नो-एंट्री व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो इसका प्रभाव स्थानीय बाजार पर पड़ेगा।

इस अवसर पर मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि बलौदाबाजार के व्यापार और नागरिक सुविधाओं को सुदृढ़ करना सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों, किसानों और उपभोक्ताओं के हित सुरक्षित रहने से ही शहर का समग्र विकास संभव है। मंत्री ने यह भी कहा कि प्रस्तुत मांगों पर क्रमवार विचार कर समाधान का प्रयास किया जाएगा।

कार्यक्रम को पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन, अधिवक्ता भूपेंद्र प्रताप सिंह और चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष रमेश केडिया ने भी संबोधित किया।

व्यापारियों ने रखी प्रमुख मांगें

पार्किंग और शौचालय-व्यापारियों ने बताया कि शहर में ग्राहकों के लिए पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट और पुरुषों के लिए सार्वजनिक शौचालय की आवश्यकता बताई गई।

पुलिस चेकिंग का मुद्दा-व्यापारियों ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले ग्राहकों को चेकिंग के दौरान परेशानी होती है, जिससे लोग अन्य शहरों का रुख कर रहे हैं।

नो-एंट्री में समय निर्धारण-किसानों की सुविधा के लिए ट्रक और ट्रैक्टरों को दोपहर 2 से 3 बजे तक नो-एंट्री में छूट देने की मांग की गई।

यातायात चेकिंग-व्यापारियों ने आरोप लगाया कि चेकिंग के दौरान दोपहिया वाहन चालकों से अधिक कार्रवाई की जा रही है, जिससे व्यापार प्रभावित होता है।

देवार डेरा स्थानांतरण-कुछ व्यापारियों ने भैसापसरा क्षेत्र में स्थित देवार डेरा को शहर से बाहर स्थानांतरित करने की मांग रखी।

बाजार क्षेत्र में अपराध-व्यापारियों ने सब्जी मंडी क्षेत्र में चोरी और मारपीट की घटनाओं की शिकायत की और अवैध शराब बिक्री को कारण बताया।

चेंबर भवन और थोक बाजार-चेंबर ऑफ कॉमर्स भवन और थोक बाजार के लिए लगभग 10 एकड़ भूमि उपलब्ध कराने की मांग की गई।

सीमेंट संयंत्रों से समन्वय-व्यापारियों ने क्षेत्र में स्थित सीमेंट संयंत्रों के साथ समन्वय स्थापित करने की मांग रखी।

मांस बिक्री का मुद्दा-दशहरा मैदान के पास होने वाले आयोजनों को ध्यान में रखते हुए सडक़ किनारे मांस बिक्री पर रोक की मांग की गई।

अंडरग्राउंड पार्किंग-नगर पालिका के पुराने परिसर में अंडरग्राउंड पार्किंग और पिंक टॉयलेट निर्माण की मांग रखी गई।

कार्यक्रम के अंत में मंत्री टंकराम वर्मा ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं को संबंधित विभागों के माध्यम से संज्ञान में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।


अन्य पोस्ट