बलौदा बाजार

वचन दूध-शारदा डेयरी को सार्वजनिक रूप से मांगनी पड़ी माफी
27-Dec-2025 9:33 PM
वचन दूध-शारदा डेयरी को सार्वजनिक रूप से मांगनी पड़ी माफी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 27 दिसंबर।
सांहड़ा देव स्थल, भाटापारा में  25 दिसंबर को सर्व यादव समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य वचन दूध-शारदा डेयरी द्वारा पारंपरिक दूध विक्रेताओं के दूध की गुणवत्ता को लेकर किए गए कथित भ्रामक प्रचार के विरोध में विचार-विमर्श करना था। इस बैठक में बड़ी संख्या में दुग्ध विक्रेता, समाज के प्रमुख पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। समाज के दबाव और एकजुटता के बाद वचन दूध-शारदा डेयरी प्रबंधन को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी पड़ी।
बैठक में शारदा डेयरी के प्रतिनिधि —गोरख खमिद्धा (मैनेजर), राजेश द्रोण (कंसल्टेंट मार्केटिंग) एवं अन्य अधिकारियों ने स्वीकार किया कि कंपनी द्वारा दूध विक्रेताओं के दूध की गुणवत्ता को लेकर जो प्रचार किया गया, वह भ्रामक एवं तथ्यहीन था। इस विषय में छपवाए गए पंपलेट को भी त्रुटिपूर्ण मानते हुए भविष्य में इस प्रकार की गलती न दोहराने का आश्वासन दिया गया।
दूध विक्रेताओं के हित में लिए गए अहम फैसले
बैठक में यह भी घोषणा की गई कि —जनवरी से दूध के खरीद दर में वृद्धि की जाएगी। पंजीकृत दूध विक्रेताओं को प्राथमिकता के आधार पर दूध संग्रह की सुविधा दी जाएगी। पारंपरिक दूध विक्रेताओं के हितों की रक्षा हेतु आगे भी समाज एकजुट रहेगा।
समाज की एकजुटता की जीत
इस पूरे घटनाक्रम को सर्व यादव समाज की एकजुटता और साहसिक कदम के रूप में देखा जा रहा है। समाज के लोगों का कहना है कि यह सिर्फ एक माफी नहीं, बल्कि पारंपरिक दूध व्यवसाय की प्रतिष्ठा और सम्मान की जीत है।
बैठक में चंद्रशेखर, रोशन यादव, एम. यादव, शेषनारायण, योगेश यादव, राजेश, आलोक, लाला यादव, हीरामणी यादव, संतोष, मनोज यादव, सुखदेव यादव, सतीश एवं राजा यादव सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट