बलौदा बाजार

बाजार और शहरी समस्याओं पर मंत्री टंकराम ने बुलाई बैठक
26-Dec-2025 9:22 PM
बाजार और शहरी समस्याओं पर मंत्री टंकराम ने बुलाई बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 26 दिसंबर।
बलौदाबाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा बाजार और शहर से जुड़ी समस्याओं को लेकर उठाए गए मुद्दों पर कैबिनेट मंत्री एवं विधायक टंकराम वर्मा ने सर्किट हाउस में प्रशासनिक अधिकारियों और व्यापारियों की बैठक बुलाई। बैठक में कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, नगर पालिका प्रशासन के अधिकारी और चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि शामिल हुए।

चेंबर ऑफ कॉमर्स ने मंगलवार को आयोजित संवाद एवं भोज कार्यक्रम में मंत्री के समक्ष बाजार और शहरी व्यवस्थाओं से संबंधित 10 बिंदुओं पर अपनी मांगें रखी थीं। इसके बाद इन मुद्दों को लेकर बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रशासनिक स्तर पर संभावित समाधान पर चर्चा हुई। बैठक में मंत्री टंकराम वर्मा ने शहर की समस्याओं को संवाद के माध्यम से सुलझाने की बात कही और प्रशासन को व्यापारियों एवं नागरिकों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। मंत्री के निर्देश पर प्रशासन की 11 सदस्यीय टीम गठित करने का निर्णय लिया गया, जो शौचालय, पार्किंग, नो-एंट्री सहित अन्य व्यवस्थाओं से जुड़े विषयों पर कार्य करेगी।
बैठक में थोक बाजार के लिए कुकुरदी बाईपास क्षेत्र के आसपास भूमि चिन्हांकन पर सहमति बनी। इसी तरह चेंबर ऑफ कॉमर्स भवन के लिए भी शहर या आसपास उपयुक्त भूमि चिन्हित करने की संभावना पर चर्चा हुई।

बैठक में उठाए गए प्रमुख विषय
पुलिस चेकिंग- व्यापारियों ने ट्रैफिक चेकिंग के दौरान लोगों को परेशान किए जाने का मुद्दा उठाया। मंत्री ने कहा कि नियमों के तहत ही कार्रवाई होनी चाहिए और अनावश्यक परेशानी स्वीकार्य नहीं है। सार्वजनिक शौचालय-व्यापारियों की मांग पर बाजार क्षेत्र में महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट और पुरुषों के लिए शौचालय की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।

थोक बाजार-कुकुरदी बाईपास क्षेत्र में 10 से 15 एकड़ भूमि पर थोक बाजार तथा चेंबर भवन के लिए 10 से 15 हजार वर्गफुट भूमि की आवश्यकता पर सहमति व्यक्त की गई। अपराध नियंत्रण-व्यापारियों ने भैंसापसरा क्षेत्र में बसने वाले देवार डेरा से जुड़े अपराध की आशंका जताई और बस्ती को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग रखी।
स विषय पर प्रशासनिक स्तर पर विचार किए जाने की बात कही गई।

मटन दुकान-दशहरा मैदान के सामने लगने वाली मांस-मटन दुकानों को अन्यत्र स्थानांतरित करने का सुझाव भी व्यापारियों ने दिया, जिस पर प्रशासन से प्रयास करने को कहा गया। चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों ने बैठक के बाद कहा कि कई मांगों पर प्रशासनिक स्तर पर सहमति बनी है और आगे समन्वय के साथ कार्य होने की उम्मीद है। बैठक में कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन, एसडीएम प्रकाश चंद कोरी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट