बलौदा बाजार
विधायक ने की कार्रवाई की मांग , चक्काजाम की चेतावनी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 29 दिसंबर। महानदी के चिखली रेत घाट पर अवैध रेत उत्खनन और बिना रॉयल्टी रेत परिवहन के आरोप सामने आए हैं। स्थानीय ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों का कहना है कि घाट पर निर्धारित नियमों के विपरीत रेत का उत्खनन और परिवहन किया जा रहा है।
ग्रामीणों के अनुसार, नियमों के तहत रेत उत्खनन सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक ही किया जाना चाहिए, लेकिन कथित तौर पर रात के समय भी रेत निकाली जा रही है। उनका आरोप है कि प्रतिदिन बड़ी संख्या में हाईवा और ट्रैक्टर बिना रॉयल्टी पर्ची के रेत का परिवहन कर रहे हैं।
ग्रामीणों का यह भी कहना है कि रेत उत्खनन में चैन माउंटेन मशीनों का उपयोग किया जा रहा है, जबकि नियमानुसार मजदूरों के माध्यम से खनन किया जाना चाहिए। ग्रामीणों और स्थानीय लोगों के अनुसार, मशीनों से नदी के भीतर गहराई से रेत निकाले जाने के कारण नदी के प्रवाह पर असर पड़ रहा है।
विधायक ने जांच और
व्यवस्था की मांग रखी
कसडोल विधायक संदीप साहू ने इस मामले में रॉयल्टी जांच की मांग की है। उन्होंने जुनवानी क्षेत्र में खनिज जांच चौकी स्थापित करने, प्रत्येक वाहन की रॉयल्टी पर्ची की जांच करने तथा नाका और घाट पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की है। विधायक ने कहा कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो वे चक्काजाम जैसे कदम उठाने पर विचार करेंगे।
गीली रेत परिवहन से सडक़ों को नुकसान का आरोप
विधायक संदीप साहू ने यह भी कहा कि ग्रामीणों द्वारा लगातार शिकायत की जा रही है कि नदी से सीधे निकाली गई गीली रेत का परिवहन किया जा रहा है, जिससे सडक़ों की स्थिति प्रभावित हो रही है और दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। उन्होंने बताया कि गिधपुरी, पलारी, लवन, खरतोरा और कसडोल क्षेत्र की सडक़ों को लेकर ग्रामीणों ने शिकायतें की हैं।
नहीं कटती पर्ची...
स्थानीय सूत्रों का कहना है कि प्रतिदिन बड़ी संख्या में हाईवा वाहन इस घाट से रेत लेकर बलौदाबाजार, महासमुंद, रायपुर, बेमेतरा, मुंगेली और बिलासपुर जिलों की ओर जाते हैं। सूत्रों के अनुसार, कई वाहनों में रॉयल्टी पर्ची नहीं काटी जा रही है। हालांकि इन दावों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
शिकायतों की जानकारी
नहीं -उपसंचालक
इस संबंध में उपसंचालक खनिज राजेश मालवे ने कहा कि उन्हें ऐसी किसी शिकायत की जानकारी नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि इस प्रकार की कोई स्थिति सामने आती है तो उसकी जांच की जाएगी।


