‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 8 अगस्त। संकुल केंद्र किबई बालेंगा जिला कोंडागांव में पालक शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या मे पालकगण व जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
मुख्य अतिथि शाला प्रबंधन समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष कुंवर सिंह ठाकुर थे। विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप मे उप सरपंच गोकुल सेठिया,ग्राम पटेल मोहन सेठिया,सांसद प्रतिनिधि जगनाथ मानिकपुरी,ग्राम पुजारी धरम कतलाम शाला प्रबंधन व विकास समिति उपाध्यक्ष सुरेन्द्र देवांगन बनजुगानी सरपंच दुकारू कोर्राम विधायक प्रतिनिधि ऋषभ देवांगन, गोकुल देवांगन,किशोर नाग,मानसिंग एवं सभी शाला के शाला प्रबंधन व शाला विकास समिति के सदस्य शामिल रहे।
संकुल प्राचार्य उमेश मंडावी ने बैठक के औचित्य पर प्रकाश डालते हुए अपनी बात रखी, साथ ही नई शिक्षा नीति 2020 के महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर सारगर्भित व्याख्यान दिया। संकुल समन्वयक सुकमन नेताम ने नई शिक्षा नीति के द्वारा होने वाले बदलाव को विस्तार से पालकों को समझाया। तत्पश्चात् विभिन्न तय किये गये एजेंडे पर पालकों व जनप्रतिनिधियों से चर्चा की गई।
जिनमें शत प्रतिशत जाति प्रमाण पत्र का न बनना ,शाला त्यागी बच्चो को स्कुल भेजना,बच्चों की नियमित उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता,न्योता भोजन, बालिका शिक्षा ,बच्चो के स्वास्थ्य व स्वच्छता पर चर्चा की गई। साथ ही शाला भवन की स्थिति शालाओं में पेयजल व शौचालय की स्तिथि बच्चो की शैक्षणिक गुणवत्ता आदि पर विस्तार से चर्चा हुई।
जनप्रतिनिधियों ने भी अपने-अपने विचार रखे और पालकों से बच्चों को नियमित शाला भेजने व गुणवत्ता पर नजऱ रखने की सलाह दी।संस्था के प्राचार्य द्वारा शाला प्रबंधन व विकास समिति के सभी नए नियुक्त सदस्यों को श्रीफल शाल पेन डायरी देकर सम्मानित किया गया।
अंत में सभी पालकों को न्योता भोजन कराया गया । इस मेगा पालक/ शिक्षक बैठक में मुख्य रूप से गंगा मरकाम, बृजलाल कोर्राम, चंद्रशेखर ठाकुर, मनसू राम मंडावी, गौतम राम मांझी, बिरस राम यादव, जयलाल मरकाम, गंगा राम नेताम, उपस्थित रहे।