कोण्डागांव

गणतंत्र दिवस पर शहीदों को किया याद
27-Jan-2025 10:01 PM
गणतंत्र दिवस पर शहीदों को किया याद

कोंडागांव, 27 जनवरी। देश के 76वें गणतंत्र दिवस पर चिखलपुट्टी, कोंडागांव में स्थित सामरिक क्षेत्रीय मुख्यालय, आईटीबीपी में  राकेश कुमार, सेनानी (स्टाफ) ने तिरंगा फहराया और राष्ट्रगान के साथ तिरंगे को सैल्यूट किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय मुख्यालय आईटीबीपी के अन्य अधिकारी एवं हिमवीर भी उपस्थित रहे, जिन्होंने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। 

इस मौके पर राकेश कुमार ने आईटीबीपी के अमर शहीदों और देश को आजादी दिलाने में कुर्बानी देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को याद कर उन्हें शत-शत नमन किया। साथ ही आईटीबीपी के हिमवीरों द्वारा छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियानों में जवानों द्वारा की जा रही ड्यूटियों के लिए उनकी प्रशंसा की और भविष्य में आने वाली चुनौतियों का डटकर सामना करने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि हमें देश की आंतरिक सुरक्षा को बनाए रखने में अपना अहम योगदान देना है और देश को अस्थिर करने वाली ताकतों का सामना बहादुरी एवं साहस के साथ करना है। श्री राकेश कुमार ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए उनके स्वस्थ व खुशहाल जीवन की कामना की।

गणतंत्र दिवस पर आईटीबीपी के 16 पदाधिकारियों को पुलिस मेडल से सम्मानित किया गया, जिसमें 3 को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक एवं 13 को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक शामिल हैं।


अन्य पोस्ट