कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 28 जनवरी। 76वें गणतंत्र दिवस पर प्रात: 8 बजे लोक निर्माण विभाग कार्यपालन अभियंता कार्यालय के अहाता में पीडब्ल्यूडी कार्यपालन अभियंता अमरू राम मरकाम ने तिरंगा झंडा फहराया।
झंडा फहरने के पश्चात अपने स्टाफ को संबोधित करते हुए कहा -15 अगस्त 1947 को देश आजाद हुआ, इसलिए 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है तथा 26 जनवरी 1950 को स्वाधीन संविधान लागू हुआ तभी से 26 जनवरी को स्वाधीनता दिवस गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है।
राष्ट्र विकास में आप सभी का बहुत बड़ा योगदान रहा। केंद्र व राज्य की कल्याणकारी योजना अति संवेदनशील नक्सली क्षेत्र में सडक़ निर्माण की जिम्मेदारी को महत्वपूर्ण महत्व देते हुए अपने कार्यों को अंजाम दे रहे हैं उसके लिए मैं गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर आप सभी का दिल से बधाई व शुभकामनाएं देता हूं। कार्यक्रम स्थल पर समस्त स्टाफ को मिठाई खिलाकर बधाई दी।
इस अवसर में राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्यपालन अभियंता प्रज्ञानंद, अनुविभागीय अधिकारी पीडब्ल्यूडी क्रमांक एक कोंडागांव का आरएन उसेंडी, एसडीओ प्रमोद दत्त शर्मा, सब इंजीनियर अशोक कुंजाम, गुलशन ठाकुर, प्रमोद नेताम, हरीश नेताम, जितेंद्र साहू, ऐश्वर्या लक्ष्मी ठाकुर,ज़, अरविंद घोष, सिवाना, लव सिंह ध्रुव, डीके अग्रवाल, जैकब डेनियल, वीरेंद्र बघेल, हरीश गुप्ता, आरआर पटेल, कलेश देवांगन, देवेंद्र सेठिया, ठेकेदार संघ से अंजू लालू, जीएस चंदेल, शरद सेन, शिशिर शर्मा, अतुल गुप्ता स. मनमोहन सिंह, मनीष देवांगन व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।


