‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 5 अगस्त। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर कोण्डागांव जिला के नगरीय निकाय, नगर पंचायत केशकाल, नगर पंचायत फरसगांव और नगर पालिका कोण्डागांव में 27 जुलाई से 10 अगस्त तक जनसमस्या निवारण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान नगर पालिका और नगर पंचायत में वार्डवार शिविरों का आयोजन कर समस्याओं का निदान करने का लक्ष्य रखा गया है।
उप मुख्यमंत्री व नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव ने जनसमस्या निवारण पखवाड़े में नागरिकों की समस्याओं को हल करने विभागीय अधिकारियों, नगर पालिका और नगर पंचायतों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को समुचित इंतजाम के निर्देश भी दे रखे हैं। इसका सीधा फायदा कोण्डागांव जिला के नगरी क्षेत्र के रहवासियों को होने भी लगा है। पहले कभी वे अपनी समस्याओं के निदान के लिए विभिन्न कार्यालयों में चक्कर काटते रहते थे, लेकिन अब जन समस्या निवारण शिविर प्रत्येक वार्ड में होने से स्थानीय वार्डवासियों को इसका सीधा लाभ दिखाई भी देने लगा है।
छत्तीसगढ़ शासन के मंशा अनुरूप कोण्डागांव जिला में 27 अगस्त से नगर पालिका क्षेत्र कोण्डागांव के विभिन्न वार्डों में वार्डवार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, इससे स्थानीय प्रशासन में लंबित शिकायतों का त्वरित निदान होने लगा है और नागरिकों को जरूरी सुविधाएं मिलने लगी हैं।
आवेदन देते ही आने लगा नल से पानी
27 अगस्त से नगर पालिका क्षेत्र कोण्डागांव के विभिन्न वार्डों में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इन्हीं में से एक शिविर का लाभ कोण्डागांव के महात्मा गांधी वार्ड निवासी अंजन दत्ता को भी हुआ है।
अंजन दत्ता के अनुसार, उनके घर के पास की नाली लगभग 2 वर्ष से साफ नहीं हुई थी, जिसके कारण नाली में गंदगी जमा हो गई थी। इस गंदगी से क्षेत्र के निवासी परेशान थे।
इसी प्रकार उनके घर में लगे नल में पानी की समस्या थी। शिकायतों के बावजूद नल से पानी की धार बहुत कम टपकती थी। इन दोनों समस्याओं को लेकर जब वे जन समस्या निवारण शिविर में पहुंचे तो उसके तुरंत बाद दोनों समस्याओं का समाधान कर दिया गया।
उनकी एक समस्या अभी भी है, उनके घर के ठीक सामने एक सूखा आम का पेड़ है, जिसके लिए वे पहले कई विभागों के कार्यालयों में चक्कर लगा चुके हैं। लेकिन अब उन्हें उम्मीद है कि जैसे नाली और पानी की समस्या का समाधान हो गया है, वैसे ही सूखे पेड़ की समस्या का भी जल्द समाधान हो जाएगा।
अंजन दत्ता के अलावा जामकोट पारा वार्ड निवासी पंकज विश्वास और क्षेत्र वासियों को भी नाली सफाई की परेशानी थी। कई बार नगर पालिका के चक्कर काट चुके थे, लेकिन नाली की सफाई न होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन वार्ड में आयोजित जन समस्या निवारण शिविर में एक ही बार के आवेदन से इस समस्या का भी निदान कर लिया गया है।
पं. दीनदयाल उपाध्याय वार्ड निवासी दिनेश कुमार सेन अपने बच्चों के स्कूल प्रवेश के दौरान जाति प्रमाण पत्र नहीं होने से परेशान थे। इसी बीच उन्हें नगर पालिका के द्वारा आयोजित जन समस्या निवारण शिविर के संबंध में जानकारी मिली, जहां पहुँचने पर उन्हें पटवारी प्रतिवेदन और अन्य सुविधाओं का एक ही छत के नीचे लाभ मिला। पटवारी प्रतिवेदन हाथ में मिलने के बाद वे किसी भी ऑनलाइन सेंटर से अपने बच्चों के लिए जाति प्रमाण पत्र का आवेदन करेंगे। इस सुविधा से वे अब काफी खुश हैं।
सभी की समस्याओं का हो रहा निदान
नगर पालिका क्षेत्र कोण्डागांव अंतर्गत 27 जुलाई से 2 अगस्त तक संचालित सभी जन समस्या निवारण शिविर में कुल 330 से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। 330 में से 244 आवेदन ऐसे हैं जिनका निराकरण भी हो चुका है। यदि आवेदनों पर गौर करें तो सबसे अधिक राशन कार्ड के लिए आवेदन प्राप्त हुए हैं। इन्हीं में से शीतला पारा वार्ड निवासी मंजूलता चौहान ने बताया कि उनके परिवार के लिए राशन कार्ड अब तक नहीं बन पाया है। जिसके चलते उन्हें न केवल पीडीएस बल्कि शासन की विभिन्न योजनाएँ जैसे आयुष्मान कार्ड व अन्य योजनाओं से परिवार को वंचित होना पड़ रहा है। कई बार उन्होंने नगर पालिका व अन्य विभागों के चक्कर भी काटे, लेकिन समस्या का निराकरण नहीं हो पाया। अब जब उनके घर के पास ही जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया तो उनकी समस्या का निदान हो चुका है। अब जल्द ही उनके हाथ में राशन कार्ड आ जाएगा।
जिला के 314 से अधिक आवेदनों का निराकरण
कोण्डागांव जिला में नगर पंचायत की बात करें तो फरसगांव और केशकाल नगर पंचायत क्षेत्र हैं, वहीं कोण्डागांव 22 वार्डों का नगर पालिका क्षेत्र है। इन सभी जगहों पर 27 जुलाई से शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
जहां अब तक कुल 314 आवेदनों का निराकरण भी तत्काल हो चुका है। नगर पंचायत फरसगांव में 2 अगस्त तक कुल 74 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 30 आवेदन तत्काल निराकृत हुए हैं, वहीं 44 लंबित हैं। नगर पंचायत केशकाल में कुल 109 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 40 निराकृत तो 69 लंबित हैं। वहीं एकमात्र नगर पालिका कोण्डागांव में 27 जुलाई से 2 अगस्त तक कुल 330 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 244 निराकृत भी हो चुके हैं, केवल 86 ही लंबित हैं, जिसका भी जल्द निराकरण हो जाएगा।
नगर पंचायत फरसगांव - कुल आवेदन 74, निराकृत 30, लंबित 44
नगर पंचायत केशकाल - कुल आवेदन 109, निराकृत 40, लंबित 69
नगर पालिका कोण्डागांव - कुल आवेदन 330, निराकृत 244, लंबित 86
एक ही छत के नीचे मिल रहा विभिन्न योजनाओं का लाभ
छत्तीसगढ़ शासन के मंशा अनुरूप कोण्डागांव के नगर पालिका क्षेत्र में संचालित जन समस्या निवारण शिविर के तहत एक ही स्थान पर स्थानीय वार्ड वासियों को कई योजनाओं का लाभ मिल रहा है। शिविर स्थल में नल कनेक्शन, राशन कार्ड, राष्ट्रीय परिवार सहायता, वृद्धावस्था पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, भवन निर्माण अनुज्ञप्तियां, अनापत्ति प्रमाण पत्र, नामांतरण, स्वरोजगार के प्रकरण का निराकरण तत्काल हो रहा है। इनके साथ ही जलापूर्ति में लीकेज, नलों में पानी न आना, नालियों व गलियों की सफाई, सार्वजनिक नलों के प्लेटफॉर्म से पानी बहना, कचरे की सफाई व परिवहन, टूटी-फूटी नालियों की मरम्मत, सडक़ों के गड्ढे पाटना, स्ट्रीट लाइट्स का बंद रहना जैसी समस्याओं का भी यहां निराकरण होने से वार्डवासी प्रसन्न दिखाई दे रहे हैं।
पालिका कर्मियों ने जताया शिविर पर भरोसा, मुख्यमंत्री के नाम दिया आवेदन
जन समस्या निवारण शिविर के तहत कोण्डागांव में नगर पालिका के कर्मचारियों ने भी शिविर पर पूरा भरोसा जताया है। इसके चलते उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम आवेदन जमा किया है। कर्मचारियों का कहना है कि, सभी विभागों की तरह उनके विभाग में भी एक निश्चित तिथि पर वेतन मिले, इसके लिए उन्होंने शिविर में आवेदन सौंपा है, इसका निराकरण भी निश्चित रूप से होगा, उन्हें ऐसी उम्मीद है।