कोण्डागांव

शहीद दिवस पर दो मिनट का मौन धारण
02-Feb-2025 12:01 AM
शहीद दिवस पर दो मिनट का मौन धारण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 1 फरवरी। जिला न्यायालय कोण्डागांव में शहीद दिवस के अवसर पर एक शोकसभा का आयोजन किया गया, जिसमें सभी न्यायिक अधिकारीगण और कर्मचारीगण ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस विशेष अवसर पर न्यायालय परिसर में मौन धारण कर दो मिनट का श्रद्धांजलि दी गई, जिसमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सहित अन्य शहीदों की बहादुरी को याद किया गया। न्यायालय के सभी अधिकारी और कर्मचारियों ने सम्मान के साथ शहीदों की याद में मौन धारण किया और उनके अद्वितीय बलिदान को नमन किया।

इस अवसर पर उत्तरा कुमार कश्यप प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव,  कमलेश कुमार जुर्री जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश एफ.टी.एस.सी पॉक्सो,  विक्रम प्रताप चन्द्रा जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, यशोदा नाग जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश एफ.टी.सी.,  मनीषा ठाकुर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट,  शिव प्रकाश त्रिपाठी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी एवं  गायत्री साय सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव तथा कर्मचारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट