कोण्डागांव

राष्ट्रीय जूडो चैंपियनशिप में कोण्डागांव की ममता को सिल्वर
27-Jan-2025 10:01 PM
 राष्ट्रीय जूडो चैंपियनशिप में कोण्डागांव की ममता को सिल्वर

कोंडागांव, 27 जनवरी। पुणे महाराष्ट्र में 18 से 25 जनवरी तक आयोजित राष्ट्रीय ओपन नेशनल सब जूनियर व कैडेट जूडो चैंपियनशिप 2025 में छ ग राज्य बाल कल्याण परिषद बालिकागृह कोण्डागांव की बालिका ममता नेताम ने सब जूनियर के 36 किलो वर्ग में मणिपुर, गुजरात, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश को हरा कर सिल्वर मेडल प्राप्त किया तथा रंजीता कोरेटी ने कैडेट वर्ग के 52 किलो वर्ग में असम, तेलंगाना, महाराष्ट्र, दिल्लीको सर्वाधिक अंकों से हराया। पश्चात दिल्ली को फाइनल में हरा कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। अधीक्षक मणि शर्मा ने जानकारी दी कि चैंपियनशिप में प्लेयर्स ऑफ द चैंपियनशिप की ट्रॉफी भी रंजिता ने प्राप्त की।


अन्य पोस्ट