‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 26 अगस्त। महानिदेशक, भातिसीपु बल, द्वारा 29वीं वाहिनी की सीओबी झारा एवं सीओबी आकाबेडा में स्थापित फील्ड चिकित्सालय का किया गया उद्घाटन।
29वीं वाहिनी, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल का सामरिक मुख्यालय, जिला कोण्डागांव एवं इसकी 05 समवाय जिला नारायणपुर के अति संवेदनशील नक्सल प्रभावित क्षेत्र में वर्ष 2016 से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही है।
इसी कड़ी में 25 अगस्त को राहुल रसगोत्रा महानिदेशक भातिसीपु बल के द्वारा, संजीव रैना, अतिरिक्त महानिदेशक की उपस्थिति में 29वीं वाहिनी की सीओबी झारा एवं 53वीं वाहिनी की सीओबी आकाबेड़ा में स्थापित फील्ड चिकित्सालय का वर्चुअल कॉन्फ्रेस के माध्यम से उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर महेन्द्र प्रताप, सेनानी 29वीं वाहिनी, सैय्यद जावेद अली, द्वितीय कमान, हेमराज सिंह, सहायक सेनानी, दीपक कुमार ठाकुर, चिकित्सा अधिकारी, सुनील कुमार, चिकित्सा अधिकारी, हरीश खान, चिकित्सा अधिकारी, बल के अन्य पदाधिकारी, ग्राम झारा एवं आसपास के गांवों के ग्रामवासी भी उपस्थित रहे।
फील्ड चिकित्सालय, झारा, नारायणपुर के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र झारा में 29.06.2024 को स्थापित किया गया है जिसमें की सी0ओ0बी0 झारा के आस-पास के कुल 12 गाँव, ग्राम झारा, बागझर, आदपाल, बेलापाड़, छिनारी, कोंगेरा, मडमनार, तड़ोनार, महिमागवाड़ी, इदनार, कोशलनार एवं नोयनार के ग्रामीणों को चिकित्सा सेवा का लाभ मिल रहा है। इस चिकित्सालय में आपातकालीन परिस्थिति के लिये आवश्यक चिकित्सा संसाधन और उपकरण उपलब्ध है जिससे तुरंत इलाज संभव है।
इस फील्ड चिकित्सालय में लैब की सुविधा भी उपलब्ध है जो कि ग्रामिणों के उपचार में अति लाभदायक है।
फील्ड चिकित्सालय, 29वीं वाहिनी, भातिसीपु बल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों की देख-रेख में संचालित किया जा रहा है। जिसमें वर्तमान समय पिछले 02 माह में कुल 315 (पुरुष-138, महिला-115, बच्चे-62) ग्रामिणों का उपचार किया जा चुका है।
महानिदेशक भातिसीपु बल द्वारा वहा उपस्थित स्थानीय लोगो से वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के माध्यम से वार्तालाप किया गया एवं स्थानीय जनता द्वारा महानिदेशक एवं भातिसीपु को बहुत-बहुत आशीर्वाद दिया गया एवं बल द्वारा किये जा रहे प्रयासो की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई।