कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 27 जनवरी। जिला मुख्यालय कोण्डागांव के चिखलपुटी स्थित 188वीं बटालियन सीआरपीएफ मुख्यालय में 76वें गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर बटालियन के कमांडेंट भवेष चौधरी ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
ध्वजारोहण के बाद कमांडेंट भवेष चौधरी ने उपस्थित जवानों और उनके परिवारों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने संबोधन में सीआरपीएफ के वीर जवानों और अधिकारियों की वीरता का जिक्र करते हुए बताया कि इस वर्ष बल के 84 जवानों को विभिन्न पदकों से सम्मानित किया गया है। इनमें 2 शौर्य चक्र, 1 वीरता पदक (मरणोपरांत), 18 वीरता पदक, 6 असाधारण सेवा पदक, और 57 सराहनीय सेवा पदक शामिल हैं।
कमांडेंट ने कहा कि देश की स्वतंत्रता और अखंडता बनाए रखने में सीआरपीएफ जैसे अर्धसैनिक बलों की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, सीआरपीएफ ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियानों और माओवादी क्षेत्रों में नक्सल विरोधी अभियानों में अपनी वीरता साबित की है। भारत के संविधान का पालन करते हुए सुरक्षा बल आंतरिक और बाहरी सुरक्षा को मजबूत करने में सतत योगदान दे रहे हैं।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर जवानों के बीच मिठाई का वितरण किया गया। इस अवसर पर द्वितीय कमान अधिकारी नीतीन्द्र नाथ, अभिज्ञान कुमार, उप कमांडेंट अभिजीत काले, कमल सिंह मीणा, और चिकित्सा अधिकारी डॉ. राहुल चंद्रन ने भी जवानों को बधाई दी।बटालियन के अन्य कैम्पों जैसे केशकाल, पालेम, मारीपारा, कुकानार और पुसपाल में भी ध्वजारोहण और मिठाई वितरण के कार्यक्रम आयोजित किए गए।
अंत में कमांडेंट भवेष चौधरी ने सभी जवानों से देश की सुरक्षा और अखंडता को बनाए रखने का प्रण दिलाया। उन्होंने बल की गरिमा को आगे बढ़ाने और हर परिस्थिति में देश के प्रति निष्ठा बनाए रखने की अपील की। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रभक्ति की भावना और जवानों के उत्साह के साथ हुआ।


