‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 22 मार्च। जिले में विद्युत आपूर्ति को बेहतर बनाने के लिए शुक्रवार को 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र लंजोड़ा में 3.15 एमवीए की क्षमता को बढ़ाकर 5 एमवीए का नया पावर ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया। इससे आसपास के कई गांवों के किसानों को ओवरलोड की समस्या से राहत मिलेगी और खेतों में निर्बाध सिंचाई संभव होगी।
सीएसईबी कोण्डागांव के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि इस ट्रांसफार्मर के लगने से 11 केवी लंजोड़ा टाउन फीडर, जैतपुरी फीडर, जुगानी फीडर और बड़ेडोगर फीडर के अंतर्गत आने वाले गांवों जैसे लंजोड़ा, भानपुरी, जैतपुरी, कोसागांव, कबोगा, हिर्री, बालोण्ड, मांझीबोरण्ड, सल्फीपदर और केरावाही के किसानों को बिजली की समस्या से राहत मिलेगी।
विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ करने
के लिए लगातार प्रयास
कलेक्टर कुणाल दुदावत के निर्देशानुसार जिले में विद्युत व्यवस्था को मजबूत करने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। इसके तहत लो-वोल्टेज की समस्या को दूर करने के लिए ट्रांसफार्मरों में शंट कैपेसिटर भी लगाए जा रहे हैं। साथ ही, बिजली से जुड़ी शिकायतों के समाधान के लिए विद्युत विभाग लगातार प्रयासरत है।
नए विद्युत उपकेंद्रों के लिए भूमि आबंटन प्रक्रिया शीघ्र पूरी होगी
जिले में 33/11 केवी के नए विद्युत उपकेंद्रों की स्थापना के लिए कलेक्टर ने लोहरा पारा, पीपरा और लंजोड़ा रांधना में भूमि आबंटन प्रक्रिया को एक सप्ताह में पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
भूमि आवंटन के बाद जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा, जिससे जिले में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था और मजबूत होगी और नागरिकों को निर्बाध बिजली मिल सकेगी। विद्युत विभाग के अनुसार, पीपरा सब स्टेशन के बनने से बहीगांव, पीपरा, मस्सुकोकड़ी, आंवराभाटा, छिंदीडीही, पावारास, चिखला डीही, खरगांव, खुटपदर, डोंगरीपारा, अमोड़ा और शिकागांव को लाभ मिलेगा।
लंजोड़ा सब स्टेशन बनने से भानपुरी, हिर्री, सोड़मा, सिरसीकलार और भूमका के ग्रामीणों को राहत मिलेगी।
वहीं, लोहरा पारा सब स्टेशन बनने से कोण्डागांव शहर में ओवरलोड की समस्या दूर होगी और बोलबाला, चिखलपुट्टी, दूधगांव, कोकोडी, जरेबेंदरी सहित अन्य गांवों को निर्बाध बिजली आपूर्ति मिलेगी।