कोण्डागांव

गुण्डाधुर कॉलेज में कार्यशाला
21-Mar-2025 10:17 PM
गुण्डाधुर कॉलेज में कार्यशाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 21 मार्च। शासकीय गुण्डाधुर स्नातकोत्तर  महाविद्यालय, कोण्डागांव में प्राचार्य डॉ. चेतन राम पटेल के निर्देशन में गृह विज्ञान विभाग तथा महाविद्यालय  की आंतरिक गुणवत्ता एवं आश्वासन प्रकोष्ठ द्वारा पीसीओडी पर ब्लेंडेड मोड पर एक कार्यशाला आयोजित की गई।

इस कार्यक्रम में गृह विज्ञान विभागाध्यक्ष नेहा बंजारे ने पीसीओडी (पॉली सिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम) को महिलाओं में होने वाला एक सामान्य रोग बताया जो कि हॉरमोनल अनियमितता के कारण होता है। उन्होंने आगे इस रोग के मुख्य कारण, शरीर पर उसके प्रभाव, सामान्य लक्षण, आहार का महत्व, रहन सहन में परिवर्तन इत्यादि कारकों को पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से समझाया।

कार्यक्रम की अगली कड़ी में अन्य मुख्य वक्ता के रूप में एआईआईएमएस भोपाल से सीनियर डाइटिशियन श्रीमती श्वेता गुप्ता शॉ ऑनलाइन जुड़ी जिन्होंने पीसीओडी के उपचार के रूप में आहार के महत्व एवं प्रभाव को विस्तार से समझाया।

उन्होंने बताया कि अपनी दैनिक दिनचर्या में व्यायाम को समय देने के साथ साथ, लो ग्लाइसेमिक आहार को शामिल करने का सुझाव दिया। कार्यक्रम में समस्त प्राध्यापकों समेत बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट

Connection failed: Too many connections