कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 23 मार्च। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने प्रदेश के एलबी संवर्ग के शिक्षकों के लिए क्रमोन्नत वेतनमान देने की मांग तेज कर दी है। सोना साहू प्रकरण में उच्च न्यायालय की बल बेंच के फैसले के बाद शिक्षकों को उम्मीद है कि सरकार जल्द इस विषय पर निर्णय लेगी। संगठन के पदाधिकारियों ने शासन से संवाद कर आदेश जारी कराने की रणनीति तैयार करने की बात कही है।
टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा और कोण्डागांव जिलाध्यक्ष ऋषिदेव सिंह ने कहा कि शासन को चाहिए कि वह प्रदेश में कार्यरत सभी पात्र शिक्षकों के लिए क्रमोन्नत वेतनमान का आदेश जल्द जारी करे। एलबी संवर्ग के शिक्षकों द्वारा क्रमोन्नत वेतनमान के लिए पहले ही आवेदन प्रस्तुत किया जा चुका है। यह आवेदन विकासखंड शिक्षा अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी (जनपद व जिला पंचायत), जिला शिक्षा अधिकारी, संयुक्त संचालक एवं संचालक लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर को सौंपा गया है।
टीचर्स एसोसिएशन ने छत्तीसगढ़ शासन वित्त एवं योजना विभाग के 10 अगस्त 2009 के आदेश का हवाला देते हुए कहा कि एक विभाग से दूसरे विभाग में संविलियन होने पर पहले विभाग की सेवा अवधि को वेतन लाभ गणना में शामिल करने का प्रावधान है। इसी आधार पर एल.बी. संवर्ग के शिक्षकों को भी यह लाभ दिया जाना चाहिए। यदि सरकार इस आदेश को जारी करती है, तो सहायक शिक्षकों को क्रमोन्नति वेतनमान मिलेगा। शिक्षक, व्यायाम शिक्षक, उर्दू शिक्षक और व्याख्याताओं को समयमान वेतनमान का लाभ मिलेगा। ग्रेच्युटी, अवकाश नगदीकरण, न्यूनतम पेंशन और पूर्ण पेंशन के लिए प्रथम नियुक्ति तिथि से पूर्व सेवा अवधि की गणना का लाभ मिल सकेगा।
टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शिक्षक मोर्चा के साथ मिलकर रणनीति तैयार करने की बात कही है, जिससे शासन से संवाद कर क्रमोन्नत वेतनमान के संबंध में आदेश जारी करवाया जा सके।
टीचर्स एसोसिएशन के ऋषिदेव सिंह, चंद्रकांत ठाकुर, अखिलेश राय, नीलम श्रीवास्तव, संजय राठौर, नरेश ठाकुर, चंद्रकांत जैन, सुरेंद्र कुमार ठाकुर, सदाराम चतुर्वेदानी, नवलराम, मन्नाराम नेताम, रमेश प्रधान, रामसिंह मरावी, सुकुराम नेताम, डोमन मरकाम, मालती ध्रुव, दंतेश्वरी नायडू, कर्ण सिंह बघेल, प्रभुलाल केंद्रों, गुरदीप छाबड़ा, शंभू नेताम, दिनेश नाग, काशी उसेण्डी, अवनेश दादोरिया, फुलधर देवांगन, राजेन्द्र पाण्डेय, शिव कुमार तिवारी, अशोक साहू, अवध किशोर मिश्रा, अनिल कोर्राम, साधुराम मरकाम, मायाराम उसरे सहित सभी शिक्षकों ने राज्य सरकार से जल्द आदेश जारी करने की मांग की है।


