कोण्डागांव

फॉरेस्ट डिपो में लगी आग, काबू
21-Mar-2025 10:19 PM
फॉरेस्ट डिपो में लगी आग, काबू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 21 मार्च। कोंडागांव के फॉरेस्ट डिपो में आग लग गई। एक हफ्ते में तीसरी बड़ी घटना होते हुए टली।

तेंदूपत्ता  संरक्षण केंद्र के पास रखे पत्तों में भीषण आग लगी। गोदाम के पीछे फेंके गए तेंदूपत्ता बंडल जलकर खाक हो गए। डिपो में आग से बचाव के लिए कोई व्यवस्था नहीं दिखी। दमकल की टीम ने समय पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।


अन्य पोस्ट