‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 11 अगस्त। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिजली में वन मंडल गरियाबंद के अंतर्गत वन परिक्षेत्र फिंगेश्वर वन विभाग के तत्वावधान में विद्यालय परिसर पर विभिन्न प्रकार के 120 फलदार, फूलदार एवं छायादार पौधारोपण किया गया।
इस अवसर पर नीम, पीपल, बादाम बरगद, गुलमोहर, कटहल, पीपल, पारस पीपल, काजू, नीबू, बेल, जामुन सहित अन्य प्रजाति के पौधे रोपे गए। कार्यक्रम का शुभारंभ पदमा निषाद सरपंच ग्राम पंचायत बिजली, नंदू यादव सभापति जनपद पंचायत फिंगेश्वर एवं गजेन्द्र निषाद अध्यक्ष शाला प्रबंधन एवं विकास समिति द्वारा पूजा अर्चना एवं श्रीफल फोडक़र पीपल का पौधारोपण किया। तत्पश्चात संस्था के प्राचार्य, शिक्षक, कर्मचारी, शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर पूरन लाल साहू प्राचार्य ने कहा कि पेड़ पौधे वातावरण को स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त रखते हंै। पौधा लगाना केवल एक क्रियाकलाप नहीं बल्कि यह प्रकृति से जुडऩे का संकल्प है। हमें न केवल पौधे लगाने चाहिए, बल्कि उनकी नियमित देखरेख भी हमारी जिम्मेदारी है। पदमा निषाद सरपंच ने कहा कि वृक्षारोपण का उद्देश्य लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना और पृथ्वी की रक्षा के लिए सामूहिक प्रयास को बढ़ावा देना है। अत: हम सभी को वृक्षारोपण जरूर करना चाहिए। नंदू यादव जनपद सभापति ने कहा कि पर्यावरण का अर्थ संपूर्ण प्राकृतिक परिवेश से है जिसमें हम रहते हैं। पर्यावरण हर किसी के जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि पर्यावरण से ही पृथ्वी पर जीवन संभव है। कार्यक्रम को गजेन्द्र निषाद, लिखन निषाद, ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर प्राचार्य पूरन लाल साहू, बद्रीनाथ ध्रुव वन परिक्षेत्र अधिकारी फिंगेश्वर, मनीष कुमार वर्मा सहायक परिक्षेत्र अधिकारी, मिथलेश कुमार यादव, व्याख्याता दिनेश कुमार साहू, विनय कुमार साहू, नरेन्द्र कुमार वर्मा, योगेश सोनकर, रेखा सोनी, गीतांजली नेताम, संतोषी गिलहरे, टिकेन्द्र यदु, नकुल राम साहू, रुद्रप्रताप साहू, कीर्ति निषाद, क्लर्क दुष्यंत साहू, तोमन साहू, सदस्य दूजलाल ढीढी, डोमन लाल साहू, पितांबर साहू भृत्य आकाश सूर्यवंशी व छात्र छात्राएं उपस्थित थे।