गरियाबंद

हाईस्कूल के विद्यार्थी राष्ट्रगान में हुए शामिल
01-Dec-2025 3:14 PM
हाईस्कूल के विद्यार्थी राष्ट्रगान में हुए शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 1 दिसंबर। नगर के हृदय स्थल पंडित सुंदरलाल शर्मा चौक में प्रतिदिन सुबह 8 बजे होने वाले राष्ट्रगान में  एक अनोखा दृश्य देखने को मिला, जब सक्ति जिले के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेंड्री (विकासखंड जैजैपुर) के शैक्षणिक भ्रमण दल ने इसमें उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।

नगर पंचायत राजिम के अध्यक्ष महेश यादव के नेतृत्व में प्रतिदिन आयोजित होने वाले इस राष्ट्रगान कार्यक्रम में नगर के जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिकों के साथ आमजन भी बड़ी संख्या में शामिल होते हैं। 15 अगस्त 2025 से प्रारंभ हुए इस दैनिक राष्ट्रगान के माध्यम से नगर में राष्ट्रभक्ति का वातावरण निर्मित होता है। लाउडस्पीकर के माध्यम से बजने वाले राष्ट्रगान के दौरान मार्ग से गुजरने वाले लोग भी दो मिनट रुककर सम्मान प्रकट करते हैं।

शनिवार की सुबह राष्ट्रगान के समय पेंड्री स्कूल के 41 छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक दल की उपस्थिति से चौक का माहौल और भी देशभक्ति से सराबोर हो गया। भ्रमण दल के आगमन पर साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू के नेतृत्व में विद्यालय परिवार का आत्मीय स्वागत किया गया।

राष्ट्रगान में सहभागिता के बाद भ्रमण दल ने राजिमलोचन मंदिर, कुलेश्वर महादेव तथा लक्ष्मण झूला का अवलोकन कर सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों का आनंद लिया। इस शैक्षणिक भ्रमण दल में प्रभारी प्राचार्य राजेश्वर प्रसाद हंस, शिक्षक श्याम कुमार साहू,कौशल साहू, राधिका पटेल, कुंदन कर्ष सहित 41 छात्र-छात्राएं शामिल रहे।


अन्य पोस्ट