गरियाबंद
नवापारा राजिम, 3 दिसंबर। प्रति वर्ष 31 दिसम्बर को सालासर सुन्दरकाण्ड हनुमान चालीसा जनकल्याण समिति द्वारा कराए जाने वाले सामूहिक आदर्श विवाह का रजिस्ट्रेशन जो कि 11 बेटियों के लिए था, 11 जोड़ो का रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो गया। संस्था के संस्थापक राजू काबरा अध्यछ धरम साहू एवं विवाह संयोजक रूपेंद्र चन्द्राकर ने बताया कि समिति 12 वर्ष से यह आयोजन नगर वासी एवं अंचल वासियों के सहयोग से करती आ रही है। प्रारंभ में 1 बेटी का विवाह करवाया गया था, उसके बाद 3,5,7, फिर 9 बेटियों का विवाह होता रहा। पिछले वर्ष से नगर वासी एवम अंचल वासियों के सहयोग से 11 निर्धन बेटियों का विवाह हो रहा है।
इस सामूहिक विवाह में किसी बेटी की मां नहीं तो किसी के पिता नहीं होते या कोई कोई अनाथ भी होती है,इस सामूहिक आदर्श विवाह में बहुत ही निर्धन परिवार की बेटियों का चयन किया जाता है,जो परिवार आर्थिक रूप से बहुत कमजोर होते है
साथ ही नगर की बेटीयां एवं केवल आस पास अंचल की बेटियों को ही लिया जाता है,उसमे भी बहुत ही निर्धन जरूरत मंद एवम अपनी बेटी के विवाह के लिए चिंतित परिवार की बेटियों का विवाह करवाया जाता है। इस वर्ष 11 बेटियों में 5 नवापारा,1 राजिम,1 पारागांव,1 पटेवा,1 नवागांव, 2 करेली बड़ी, की बेटियां है जो अलग अलग समाज की है।


