गरियाबंद
प्राथ.शाला सदर बाजार में न्योता भोज
03-Dec-2025 4:37 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 3 दिसंबर। युवा भाजपा नेता व शासकीय प्राथमिक शाला सदर बाजार के विधायक प्रतिनिधि प्रतीक शर्मा ने जन्मदिन के शुभ अवसर पर वृक्षा रोपण व गायो को चारा खिलाकर साथ ही शासकीय प्राथमिक शाला सदर बाजार नवापारा में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत शाला में न्योता भोज कराया गया।जिसमें बच्चों को खीर, पुरी, पुलाव,फ्रेंच पापड़,चॉकलेट, परोसा गया बच्चों ने स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया न्योता भोज के कार्यक्रम में संकुल समन्वयक गौकरन गिलहरे, प्रभारी प्रधान पाठक शैल चौहान, अनीता साहू, सेवानिवृत् प्रधान पाठक संतोष लवतारिया एवं अन्य सभी ने बच्चों के साथ एक साथ भोजन किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


