गरियाबंद
मानिकचौरी माध्य.शाला में शेखर प्राचार्य बने
02-Dec-2025 4:01 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 2 दिसंबर। पिछले दिनों 27 नवम्बर को शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक शाला ग्राम मानिकचौरी में वरिष्ठ व्याख्याता से पदोन्नत होकर शेखर प्रसाद साव प्राचार्य बने। उनके पदभार ग्रहण के अवसर पर पूर्व सरपंच एवं भाजपा मण्डल अभनपुर के उपाध्यक्ष बुद्धेश्वर साहू,सरपंच हेमलता साहू, एस.एम.डी. अध्यक्ष गोविन्द प्रसाद तिवारी, मधुसूदन घृतलहरे, प्राचार्य एस.एल. साहू,सेनि.प्राचार्य संतराम सोनबरसा, रमेश कुमार साहू, हेमकुमारी पाटिल सहित विद्यालय के व्याख्यातागण आदि नें बुके भेंटकर बधाई दिया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


