‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 11 अप्रैल। भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति ने इस वर्ष भगवान महावीर का 2624वां जन्म महोत्सव 4 से 10 अप्रैल तक मनाया, जिसमें सामाजिक सांस्कृतिक एवं सेवा के विभिन्न कार्य इन दिनों में आयोजित किए गए।
गुरुवार की सुबह 8 बजे श्वेतांबर मंदिर एवं दिगंबर मंदिर से भगवान का रथ गांधी चौक, मोती कंपलेक्स होते हुए मारवाड़ी स्कूल पहुंचा। विधि विधान से श्वेतांबर समाज के लोग मारवाड़ी स्कूल में तथा दिगंबर समाज के लोग कस्तूरबा बाल मंदिर में विधि विधान के साथ भगवान महावीर स्वामी की पूजा अर्चना की।
पूजा अर्चना के पश्चात वहीं से भव्य शोभायात्रा प्रारंभ हुई, जो माना होटल, गुजराती धर्मशाला, फरिश्ता काम्पलेक्स, स्टेशन रोड, भाजपा कार्यालय शनिचरी बाजार होते हुए सदर जैन मंदिर एवं दिगंबर जैन मंदिर में भव्य शोभायात्रा का समापन हुआ।
भगवान महावीर के 2624 में जन्म महोत्सव की शोभायात्रा में इतनी बड़ी संख्या में भीड़ पहली बार देखने को मिली। शोभा यात्रा को राजा बाफना के लयबद्ध गीत संगीत की शानदार प्रस्तुति ने शोभा यात्रा को चार चांद लगा दिया। युवा समुदाय भक्ति गीतों पर थिरकते हुए महावीर के जयघोष के साथ इस शोभायात्रा ने नया इतिहास रच दिया। जिला चिकित्सालय परिसर में फल वितरण एवं कृष्ण गौशाला छातागढ़ में गायों को गुड़ एवं सब्जी खिलाने का कार्य जैन समाज के लोगों ने संपन्न किया। इस कार्यक्रम में हर्षिका संभव जैन लाभार्थी परिवार थे। इसी तरह जिला चिकित्सालय परिसर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें संजय जैन, संजय बोहरा का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ तथा मरीज को फल वितरण भी किया गया जिसमें गौतम श्री श्रीमाल परिवार का विशेष सहयोग रहा।
जैन समाज के सदस्य ने पिछले 8 वर्षों से लगातार महावीर जन्म कल्याणक के अवसर पर दोस्त यार ग्रुप दुर्ग विशाल भंडारे का आयोजन पुराना बस स्टैंड में करते आ रहा है। इसमें आम जनता ने भंडारे में भरपेट भोजन ग्रहण किया। दोपहर 1 बजे से प्रारंभ हुई हुए भंडारे में लगभग 3000 से अधिक लोगों ने भंडारे का लाभ लिया। निर्मल बाफना, नरेश वेद, सतीश सुराणा, भागचंद जैन, पंकज जैन ,अक्षय जैन, गोलू ओस्तवाल, ओम ढलाडिया, दिलीप बारमेचा, दिलीप चौरडिया, संजय संचेती, श्रीपाल श्रीश्रीमाल, त्रिलोक कोठारी, दीपचंद नाहर, प्रदीप बोथरा ने इस भंडारे में अपना भरपुर सहयोग दिया । रात्रि में आयोजित जैन समाज की महिला मंडलों ने भक्ति गीत स्पर्धा में भक्ति गीतों को शानदार श्रृंखला चली। सभी मंडला ने शानदार भक्ति गीतों से समा बांधा। निर्णायक के रूप में कुमारी अंजलि जैन अजय बैध उपस्थित थे।