श्रीरामलीला मैदान में जुटी हजारों श्रद्धालुओं की भीड़, सामूहिक श्री हनुमान चालीसा का पाठ
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 7 अप्रैल । श्रीराम जन्मोत्सव समिति भिलाई द्वारा आयोजित श्रीरामनवमी के भव्य 40वें वर्ष के आयोजन में रविवार को पूरी इस्पात नगरी भगवामय हो गई। चारों दिशाओं से हजारों की संख्या में भगवा ध्वज और जय श्रीराम के नारों के साथ उत्साह से ओतप्रोत रामभक्त श्रीरामलीला मैदान पावर हाउस पहुंचे।
कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालुओं ने जनसहयोग से बने महाप्रसाद को ग्रहण किया, वहीं लेजर लाईट शो, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा आकर्षक स्वचलित झांकियों का भी आनंद लिया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डॉ. रमन सिंह, विधानसभा अध्यक्ष, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समिति के संरक्षक व पूर्व विस अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय, अतिविशिष्ट अतिथि विजय बघेल दुर्ग सांसद, विशिष्ट अतिथि डॉ. हिमांशु द्विवेदी, वरिष्ठ पत्रकार ने सभा को संबोधित किया। वहीं मुख्य वक्ता बाल योगेश्वर राम बालक दास महात्यागी श्री पाटेश्वर धाम जिला बालोद छत्तीसगढ़ ने विशाल धर्मसभा को संबोधित किया।
प्रभु श्रीराम के तैलचित्र पर दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई, तत्पश्चात हजारों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने सामूहिक श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस दौरान विभिन्न प्रखण्डों से आने वाली झांकियां एवं शोभायात्राएं सभास्थल पर पहुंची। सभास्थल पर रामभक्तों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आय़ोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में रामभक्त सम्मिलित हुए। वहीं भिलाई के प्रत्येक घर से संग्रहित अन्न से बने महाप्रसाद को ग्रहण करने हजारों की संख्या में श्रद्धालु सभास्थल पर पहुंचे। जनसहयोग से बने प्रभु के जन्मोत्सव के इस महाप्रसाद भिलाईवासियों ने ग्रहण किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि श्रीराम जन्मोत्सव समिति द्वारा आयोजित चालीसवें वार्षिक कार्यक्रम ने भक्ति, प्रेरणा और सामाजिक एकता का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया। इस आयोजन में समिति के संरक्षक प्रेम प्रकाश पांडेय की टीम को विशेष बधाई और शुभकामनाएँ दी गईं, जिन्होंने चार दशकों से इस भक्तिमय वातावरण को बनाए रखा है। उन्होंने समिति और उनकी टीम को इस अद्भुत और प्रेरणादायक आयोजन के लिए विशेष रूप से सराहा गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समिति के संरक्षक, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने समिति द्वारा 40 वर्षों से लगातार आयोजित किए जा रहे इस धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन के ऐतिहासिक महत्व को दर्शाया। उन्होंने बताया कि जब यह आयोजन शुरू हुआ था, तब धार्मिक रीति-रिवाजों और त्योहारों का सार्वजनिक प्रदर्शन करना सामाजिक चुनौती थी। विशेष रूप से युवा पीढ़ी को तिलक या धार्मिक परंपराओं का पालन करते हुए असहजता का अनुभव होता था। लेकिन समाज में बढ़ती जागरूकता और प्रयासों ने इस सोच में परिवर्तन लाया।
श्री पाण्डेय ने बताया कि श्रीरामनवमी आयोजन के प्रारंभिक दिनों में सीमित संसाधनों के बावजूद समिति ने इसे सफलतापूर्वक संचालित किया। एक समय था जब साइकिल रैली और साधारण मंचन के माध्यम से इस आयोजन को जनता तक पहुंचाया गया। आज, मंचीय कार्यक्रम और संसाधन जुटाना अपेक्षाकृत सरल हो गया है। समिति ने ‘एक मुठ्ठी अनाज’ अभियान की पहल की है, जिससे समाज के बीच आत्मनिर्भरता और परस्पर सहयोग का संदेश दिया जा सके। इसने समाज के सभी वर्गों को एकजुट करने और युवा पीढ़ी को अपनी परंपराओं के प्रति गर्व का अनुभव कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि दुर्ग सांसद विजय बघेल ने कहा कि समिति के संरक्षक प्रेमप्रकाश पांडेय और उनकी टीम ने पिछले चालीस वर्षों से इस आयोजन को सफलतापूर्वक संचालित किया है। इस कार्यक्रम ने भिलाई और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को भक्तिमय वातावरण से जोडऩे में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में भगवा झंडा लहराते हुए युवाओं और बच्चों ने भक्ति और उत्साह का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का मुख्य संदेश यह था कि भगवान श्रीराम के गुणों को अपने जीवन में आत्मसात करें और समाज में सद्भावना और प्रेम का प्रसार करें।