दुर्ग

जीएसटी भवन का उद्घाटन
19-Nov-2025 10:05 PM
जीएसटी भवन का उद्घाटन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 19 नवंबर।
 रायपुर में आयोजित नए जीएसटी भवन के उद्घाटन समारोह में छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री  ओपी चौधरी और जीएसटी कमिश्नर पुष्पेंद्र मीणा को भिलाई चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से शुभकामनाएं प्रेषित की गईं। इस अवसर पर चैम्बर की प्रतिनिधि टीम ने कार्यक्रम में भाग लेकर संगठन की सक्रियता और व्यापारी हितों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।
कार्यक्रम में वित्त मंत्री ओपी. चौधरी ने छत्तीसगढ़ की आर्थिक प्रगति में व्यापारी वर्ग की भूमिका की सराहना की। उन्होंने स्पष्ट किया कि वित्त विभाग और चैम्बर मिलकर व्यापारिक समस्याओं के समाधान की दिशा में समन्वय से कार्य करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जब तक व्यापारी तकनीकी रूप से अपडेट नहीं होंगे, तब तक राज्य की आर्थिक विकास की गति को अपेक्षित रफ्तार नहीं मिल पाएगी।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने चेम्बर की ओर से शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि जीएसटी से जुड़ी जानकारियों को आम व्यापारियों तक पहुंचाना और उन्हें समय के साथ अपडेट करना भिलाई चेम्बर की प्राथमिकता रही है।
 उन्होंने कहा कि चेम्बर व्यापारियों को जागरूक करने, प्रशिक्षण देने और शासन से संवाद स्थापित करने का कार्य निरंतर करता रहेगा। चेम्बर प्रतिनिधिमंडल में भिलाई चेम्बर अध्यक्ष गार्गी शंकर मिश्रा,  सुनील मिश्रा, भोलानाथ सेठ,  राजेश शर्मा, चिन्ना राव एवं जितेंद्र गुप्ता सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट