दुर्ग

जलाराम भवन से जेवरात भरा बैग चोरी
19-Nov-2025 9:18 PM
जलाराम भवन से जेवरात भरा  बैग चोरी

दुर्ग, 19 नवंबर। जिला सुकमा में ड्रग इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थ प्रार्थी को भतीजे की शादी में शामिल होने जलाराम भवन आना भारी पड़ गया। मौके का फायदा उठाकर अज्ञात आरोपी ने जलाराम भवन के कमरे में सोने चांदी के जेवरात रखे बैग की चोरी कर ली। प्रार्थी की शिकायत पर पद्मनाभपुर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी विनय कुमार ठाकुर 16 नवंबर को अपनी पत्नी के एक रिश्तेदार भतीजे की शादी में शामिल होने जलाराम भवन सिविल लाइन दुर्ग आया हुआ था। उसकी पत्नी ने अपना हैंडबैग जलाराम भवन के द्वितीय तल के एक कमरे में रखी थी और बाहर से कुंडी बंद कर कर शादी कार्यक्रम में जलाराम भवन से बाफना मंगलम पद्मनाभपुर गई हुई थी।
शादी कार्यक्रम के बाद रात 12.30 बजे जब जलाराम भवन वापस आकर कमरे में देखे तो उसकी पत्नी का बैग गायब था। बैग में सोने का डायमंड इयररिंग, एक जोड़ी सोने का झुमका, एक नग डायमंड पेंडल सोने की चैन के साथ, एक सोने की चैन, एक चांदी का ब्रेसलेट, एक जोड़ी चांदी की बिछिया एवं नगदी रकम 7000 नहीं थे। आसपास तलाश करने के बाद जब सामान नहीं मिला तब प्रार्थी ने शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।


अन्य पोस्ट