दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 18 नवंबर। नगर पालिक निगम भिलाई के आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय ने सोमवार को जोन-1 (नेहरू नगर) क्षेत्र का सघन दौरा कर विभिन्न विकास कार्यों एवं प्रस्तावित निर्माण स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्वच्छता, रखरखाव और लंबित कार्यों को शीघ्रता से शुरू करने पर जोर दिया।
आयुक्त ने गौठान का निरीक्षण किया और गौठान संचालन एवं प्रबंधन से जुड़े कर्मचारियों को साफ-सफाई व्यवस्था को उच्च मानक पर बनाए रखने तथा उचित रखरखाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। नेहरू नगर अंडरब्रिज से सुपेला अंडरब्रिज तक, समीपस्थ रेलवे पटरी के किनारे प्रस्तावित रोड निर्माण स्थल का निरीक्षण किया गया। आयुक्त ने निर्माण कार्य को शीघ्र चालू करने हेतु आवश्यक प्रक्रिया हेतु अधिकारियों को निर्देशित किए।
रोड के किनारे रेलवे विभाग द्वारा लगाई गई रेलिंग के संबंध में संज्ञान लिया गया। निगम की जमीन के अतिरिक्त हिस्से को घेरे जाने की स्थिति की जाँच करने और इस संबंध में रेलवे विभाग से चर्चा करने के निर्देश दिए गए हैं।
निरीक्षण के दौरान सार्वजनिक शौचालय की भीतर एवं बाहर की साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया गया। केयरटेकर को स्वच्छता के उच्च मापदंडों का पालन सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया।
आयुक्त ने अटल परिसर का अवलोकन किया और निर्देश दिया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति को परिसर में शीघ्र स्थापित किए जाने की प्रक्रिया अविलंब की जाए।
निरीक्षण के दौरान निगम आयुक्त के साथ अजय सिंह राजपूत, संजय अग्रवाल, एफ एल साहू, पुरूषोत्तम सिन्हा एवं बसंत साहू, सुनील जोशी, कमलेश द्विवेदी उपस्थित रहे।


