दुर्ग

अवैध विज्ञापन पर बड़ी कार्रवाई, डिजाइनिंग हब पर 5 हजार जुर्माना
18-Nov-2025 8:39 PM
अवैध विज्ञापन पर बड़ी कार्रवाई, डिजाइनिंग हब पर 5 हजार जुर्माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 18 नवंबर। नगर पालिक निगम भिलाई के जोन क्रमांक 1 में अवैध विज्ञापन सामग्री के विरुद्ध एक प्रभावी कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई वार्ड क्रमांक 17 के अंतर्गत डिज़ाइनिंग हब नामक प्रिंटिंग एजेंसी द्वारा बिना निगम की अनुमति के फ्लेक्स प्रिंटिंग करने और उन्हें सार्वजनिक स्थान पर लगाने के संबंध में की गई।

निगम की टीम ने तुरंत अवैध रूप से स्थापित किए गए फ्लेक्स को हटाया और नियमों का उल्लंघन करने पर डिज़ाइनिंग हब पर 5,000/-(पाँच हजार रुपये मात्र) का दंडात्मक शुल्क (पेनल्टी) लगाया।

डिज़ाइनिंग हब को 5,000/- का जुर्माना निगम की पूर्व अनुमति के बिना निगम के नियम विरुद्ध फ्लेक्स की छपाई एवं स्थापना के लिए किया गया है । जोन आयुक्त अजय राजपूत ने प्रिंटिंग एजेंसी को भविष्य के लिए सख्त निर्देश दिए हैं कि वे निगम की विधिवत अनुमति प्राप्त किए बिना किसी भी ग्राहक का बैनर, पोस्टर या फ्लेक्स न छापें और न ही उन्हें स्थापित होने दें। भविष्य में किसी भी उल्लंघन पर नियमों के अनुसार और कठोर कार्रवाई की जाएगी।


अन्य पोस्ट