कांग्रेसियों ने सीएम का पुतला फूंका
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 9 अप्रैल। दुर्ग जिले की मासूम बच्ची के साथ रेप-हत्या को लेकर यादव समाज व छत्तीसगढ़ी समाज ने रोष जताया है। उन्होंने धरना-प्रदर्शन के दौरान नशे को अपराध का जड़ बताते हुए इसके फलते-फूलते कारोबार को लेकर भी आक्रोश जताया।
वहीं कांग्रेसियों ने सरकार के सुशासन के दावे एवं कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए चौक में मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की। अपराधी को फांसी व पीडि़त परिवार को 50 लाख रुपए मुआवजा देने मांग अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के बैनर तले यादव समाज के लोग रैली निकाल कर कलेक्ट्रेट पहुंचे उन्होंने वहां प्रदर्शन करने के उपरांत राज्यपाल के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में उन्होंने कहा कि रामनवमी के दिन 6 साल की मासूम के साथ रेप कर हत्या की, जिससे पूरे छत्तीसगढ़ में आक्रोश एवं शोक की लहर है। उक्त घटना में शामिल दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिया जाए जिससे पीडि़त परिवार को न्याय मिल सके ।
उन्होंने यह भी कहा कि मोहन नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नशे का जाल फैला हुआ है नशे का यह कारोबार पुलिस प्रशासन के संरक्षण में फलफूल रहा है। पुन: ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसलिए नशे कारोबार पर रोक लगाई जाय समाज के लोगों ने घटना में लिप्त दोषी के खिलाफ फास्ट ट्रेक अदालत में कार्यवाही की एवं पीडि़त परिवार के 50 लाख रूपए मुवावजा तथा अपराधी को फांसी देने मांग की इस दौरान समाज के गोविन्दा यादव, हरीश यादव, अर्चना यादव , मुकेश यादव, महेश ठेठवार , प्रीतम यादव, आशीष यादव, ललित यादव, दादू अहिर, अमर यादव, ऋषि यादव, अनंत यादव, तुलसी, ओमप्रकाश, गोलू सहित समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे।
वहीं 6 वर्ष कि मासूम बच्ची की हत्या पर छत्तीसगढ़ी महिला समाज के प्रदेश अध्यक्ष मालती परगनिहा के नेतृत्व में जमकर कलेक्टर कार्यालय में प्रदर्शन किया गया। महिलाओं को जब पुलिस अधिकारियों ने कलेक्टर कार्यालय के मुख्य द्वार रोका इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने महिलाओं को रोका तब संगठन के महिलाओं ने पुलिस अधिकारियों पर नाराजगी जतते कहा कि आपके निरंकुश शासन के कारण आरोपियों में भय नहीं है इतनी सख्ती आरोपियों से बरतते तो ये घटना नहीं होती।इस दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी की प्रदेश अध्यक्ष मालती परगनिहा ने कहा कि यह घटना बेहद ही हृदय विदारक है हत्यारे को कड़ी से कड़ी सजा मिले। साथ ही छत्तीसगढ़ मे सभी प्रकार के नशा व अश्लील सामग्री पर पूर्ण प्रतिबन्ध कि मांग की. उन्होंने कहा कि नशा वैध या अवैध नहीं होता है सुखा और सस्ता आसानी से उपलब्ध सभी नशा सामग्रियों की बिक्री पर रोक लगाई जाए।