दुर्ग

एसआईआर को लेकर भाजपा की बैठक
19-Nov-2025 9:33 PM
एसआईआर को लेकर भाजपा की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 19 नवंबर।
 निर्वाचन नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) संबंधी कार्यक्रम जो कि देश के 12 राज्यों में चल रहा है जिसे लेकर भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व के द्वारा गंभीरता से कार्य कर रही है। एसआईआर कार्यक्रम की समीक्षा को लेकर दुर्ग संभाग स्तरीय बैठक का आयोजन जिला भाजपा कार्यालय में लेह लद्दाख के पूर्व सांसद जामयांग त्सेरींग नामग्याल के मुख्य अतिथि में संपन्न हुई।
बैठक में लोकसभा के सांसद विजय बघेल, राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय, भाजपा प्रदेश महामंत्री उपाध्यक्ष रामजी भारती, रंजना साहू भाजपा प्रदेश मंत्री संध्या परघनिया, जितेंद्र वर्मा, प्रवक्ता अमित साहू प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक अवधेश चंदेल जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक उपस्थित रहे। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद जामयांग त्सेरींग नामग्याल ने कहा कि  सभागार में उपस्थित आप सभी  को एसआईआर के बारे में  कार्यशाला द्वारा पूर्ण रूप से जानकारी प्राप्त होगी और हमें इसे क्यों करना आवश्यक है इसका रिजल्ट बिहार चुनाव के माध्यम से आपको प्राप्त हो गया।
 बिहार चुनाव में एसआईआर के होने से परिणाम कितना सुखद आया है और यह नहीं होता तो परिणाम असंतोष जनक होता हम सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं और हमें पता है कि हमें चुनाव कैसे जीतना है बुथ को अगर जीतेंगे तो चुनाव अवश्य जीतेंगे।  चुनाव आयोग  द्वारा असम में भी एसआईआर करवाने की घोषणा कर दी गई है। विपक्षी पार्टी द्वारा फर्जी नाम जो जुड़वाए गए थे उसे हमें कटवाना है। इस कार्य में बीएलए 1 और बीएलए 2 की महत्वपूर्ण भूमिका है। भविष्य में होने वाले चुनाव में टिकट किसे मिलती है यह महत्वपूर्ण नहीं है हमें इसे गंभीरतापूर्वक इस कार्य को करना है ताकि हमारा संगठन मजबूत हो सके और भविष्य में चुनाव के परिणाम भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में आ सके।
भाजपा प्रदेश महामंत्री यशवंत जैन ने इस अवसर कहा कि निर्वाचन नामावली विशेष गहन पुनरीक्षण एसआईआर संबंधी कार्यक्रम में कोई भी चुक ना हो ऐसा सभी प्रयास करें आप सभी यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई पात्र नागरिक मतदाता पंजीयन से ना छूटे कोई अपात्र व्यक्ति का मतदाता पंजीयन ना हो केंद्रीय नेतृत्व इस विषय पर गंभीरता से कार्य कर रही है और आशा करता हूं आप सभी भी गंभीर रूप से इस पर अपने कार्य का और अपने दायित्व का निर्वाह करेंगे।
आयोजित संभाग स्तरीय बैठक का संचालन दुर्ग जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने किया एवं आभार भाजपा प्रदेश मंत्री जितेंद्र वर्मा ने किया। आयोजित बैठक में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अमित चिमननी, शताब्दी पांडेय, सुरेंद्र कौशिक, पुरुषोत्तम देवांगन, अजय साहू, राजेंद्र चंद्रवंशी, कोमल सिंह राजपूत, राकेश यादव, देवलाल ठाकुर, वीरेंद्र कुमार साहू, विक्रांत सिंह,  विनोद खांडेकर, भरतलाल वर्मा, गीता घासी साहू, विधानसभा वार शिवेंद्र परिहार, मनोज सोनी, दिलीप साहू, नवीन पवार सौरभ कटझरे ,प्रेमलाल साहू, भरत भूषण ठाकुर सहित बडी संख्या में अपेक्षित श्रेणी के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट