दुर्ग
93 उपार्जन केंद्र में 1322 किसानों ने धान बेचे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 19 नवंबर। जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के तहत 87 सहकारी समितियों अंतर्गत 102 धान उपार्जन केंद्र में धान खरीदी की जाएगी। मंगलवार 18 नवम्बर को 93 उपार्जन केन्द्रों में 1322 किसानों से 6,897.16 मेट्रिक टन धान की खरीदी की गई।
उपार्जन केंद्रों में धान की तोलाई, बोरे की सिलाई, स्टेग लगाने का कार्य सुव्यवस्थित ढंग से हो रही है। जिला प्रशासन द्वारा सभी केंद्रों में खरीदी प्रभारी एवं कम्प्यूटर आपरेटर नियुक्त कर दिए गए है। सीसीबी के प्रभारी नोडल अधिकारी हृदेश शर्मा से मिली जानकारी अनुसार जिले में इस वर्ष 6,16,435 मेट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा गया है। धान खरीदी के लिए जिले में 1,12,446 किसानों का पंजीयन किया गया है। धान विक्रय के लिए कुल रकबा 1,12,255 हेक्टेयर पंजीकृत है, इनमें 11827 हेक्टेयर एग्रीस्टैक पोर्टल में पंजीयन हो पाया है। छूट प्राप्त वर्ग का रकबा 517 हेक्टेयर है। इसी तरह गत वर्ष धान विक्रय के लिए कुल पंजीकृत खसरे 4,36,399 थे। इस वर्ष पंजीकृत खसरों की संख्या 4,52,469 है। जिले में किसान प्राप्त टोकन तिथि के आधार पर अपने उत्पादित धान का विक्रय हेतु उपार्जन केन्द्रों में पहुंच रहे हैं।


