दुर्ग

राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में खेलो इंडिया लघु केन्द्र मर्रा, पाटन की बालिका का चयन
19-Nov-2025 9:30 PM
राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में खेलो इंडिया लघु केन्द्र मर्रा, पाटन की बालिका का चयन

दुर्ग, 19 नवंबर। 25वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय सब-जूनियर (बालक/बालिका वर्ग) कबड्डी चैम्पियनशिप का आयोजन कबड्डी प्रशिक्षण केन्द्र पेण्ड्रा में 25 से 27 अक्टूबर तक सम्पन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में खेलो इंडिया लघु केन्द्र मर्रा, पाटन की प्रतिभाशाली बालिका कु. लक्ष्मी नेताम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दुर्ग जिला का प्रतिनिधित्व किया। खेल एवं युवा कल्याण से प्राप्त जानकारी अनुसार प्रतियोगिता में दुर्ग जिले के अंतर्गत ब्लॉक दुर्ग, पाटन एवं धमधा के खिलाडिय़ों ने भाग लिया, जिनमें से कु. लक्ष्मी नेताम ने अपने उम्दा खेल कौशल से सभी का ध्यान आकर्षित किया। जिला प्रशासन एवं विभाग के अधिकारियों ने कु. लक्ष्मी नेताम को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।


अन्य पोस्ट